Xiaomi 17 Pro Max और 17 Pro लॉन्च: दमदार Snapdragon 8 Elite Gen 5, रियर डिस्प्ले और 50MP Leica कैमरा

Xiaomi 17 Pro Max, Xiaomi 17 Pro
X

Xiaomi 17 Pro Max, Xiaomi 17 Pro लॉन्च हुए।

Xiaomi 17 Pro Max और 17 Pro चीन में लॉन्च हो गए हैं। फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, रियर डिस्प्ले, 50MP Leica कैमरा और 7,500mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर्स मिलते हैं। कीमत ₹62,300 से शुरू।

शाओमी ने गुरुवार को चीन में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro, और Xiaomi 17 Pro Max लॉन्च कर दिए। इन फोन्स में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और Android 16 आधारित HyperOS 3 दिया गया है। प्रो मॉडल्स की सबसे बड़ी खासियत है इनका रियर डिस्प्ले, जो कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर है। साथ ही, इन फोन्स में Leica ट्यून की गई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दी गई है।

Xiaomi 17 Pro Max, Xiaomi 17 Pro की कीमत (चीन में)

Xiaomi ने अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज़ के तहत Xiaomi 17 Pro Max और Xiaomi 17 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है, जो कई स्टोरेज ऑप्शन्स और आकर्षक रंगों में उपलब्ध हैं। टॉप वेरिएंट Xiaomi 17 Pro Max की शुरुआती कीमत CNY 5,999 (लगभग ₹74,700) है, जो 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है।

इसके अन्य विकल्पों में 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 6,299 (लगभग ₹78,500) और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 6,999 (लगभग ₹87,200) रखी गई है। वहीं, Xiaomi 17 Pro की शुरुआत CNY 4,999 (लगभग ₹62,300) से होती है, जिसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा, यह फोन 12GB + 512GB (CNY 5,299 / ₹66,000), 16GB + 512GB (CNY 5,599 / ₹69,700), और 16GB + 1TB (CNY 5,999 / ₹74,700) ऑप्शन्स में भी उपलब्ध है। दोनों डिवाइस ब्लैक, कोल्ड स्मोक पर्पल, फॉरेस्ट ग्रीन और व्हाइट जैसे प्रीमियम रंगों में पेश किए गए हैं।

Xiaomi 17 Pro Max, Xiaomi 17 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi 17 Pro Max और Xiaomi 17 Pro में शानदार डिस्प्ले और दमदार फीचर्स का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। Xiaomi 17 Pro Max में बड़ा 6.9-इंच का 2K डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Xiaomi 17 Pro में 6.3-इंच की डिस्प्ले मिलती है। दोनों ही डिस्प्ले को मजबूत बनाने के लिए Xiaomi Dragon Crystal Glass प्रोटेक्शन दिया गया है। इन फोन्स की सबसे खास बात है इनका पीछे की तरफ मौजूद M10 सेकेंडरी डिस्प्ले, जिसकी ब्राइटनेस 3,500 निट्स तक जाती है। इस सेकेंडरी स्क्रीन की मदद से यूज़र्स अलार्म सेट करने, AI पोर्ट्रेट और AI पेट्स बनाने जैसे काम कर सकते हैं।

इसके अलावा, "Magic Back Screen" फीचर के जरिए यूज़र रियर कैमरे से सेल्फी ले सकते हैं और दूसरों द्वारा क्लिक की गई तस्वीरों का रियल-टाइम प्रीव्यू भी देख सकते हैं। एक खास “Post-it Notes” फीचर भी है, जिससे ज़रूरी जानकारी को बैक स्क्रीन पर सिर्फ एक टैप में पिन किया जा सकता है। दिलचस्प बात यह है कि एक विशेष केस की मदद से फोन को हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल में भी बदला जा सकता है।

प्रोसेसर औऱ परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो, दोनों स्मार्टफोन्स में क्वालकॉम का लेटेस्ट 3nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है, जिसे अधिकतम 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह डिवाइस Android 16 आधारित HyperOS 3 पर चलते हैं, जिसमें एप्पल के Dynamic Island जैसा एक नया HyperIsland फीचर भी जोड़ा गया है।

कैमरा और बैटरी

कैमरा सेटअप भी कमाल का है। दोनों फोन्स में Leica ट्यूनिंग के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस, और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (5x ऑप्टिकल ज़ूम) शामिल है। फ्रंट में भी 50MP का हाई-रेजोलूशन सेल्फी कैमरा मौजूद है।

बैटरी के मामले में, Xiaomi 17 Pro में 6,300mAh, जबकि Xiaomi 17 Pro Max में बड़ी 7,500mAh की बैटरी दी गई है। दोनों डिवाइसेज़ में 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जिससे चार्जिंग कभी धीमी नहीं होगी।

अन्य खासियतों में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC, और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। साथ ही, ये फोन UWB (Ultra-Wideband) टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करते हैं। इनकी मोटाई मात्र 8mm है और वजन लगभग 192 ग्राम, जो इन्हें पतला और हल्का बनाता है।

ये भी पढ़िए...

रंग बदलने वाला फोन लाया Oppo: बैक में मिलेगा खूबसूरत रंगोली डिजाइन और दमदार कैमरा, जानिए कीमत-फीचर्स

iPhone 15 पर सबसे बड़ा डिस्काउंट: अब सिर्फ ₹46,999 में ले जाएं घर, स्टॉक खत्म होने से पहले करें ऑर्डर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story