Xiaomi 17: ग्लोबल वेरिएंट Geekbench पर लिस्टेड, भारत में फरवरी 2026 तक लॉन्च होने की उम्मीद, जानें फीचर्स

xiaomi 17
Xiaomi जल्द ही भारत में अपना फ्लैगशिप Xiaomi 17 लॉन्च करने की तैयारी में है। सितंबर में चीन में लॉन्च होने के बाद अब इसका ग्लोबल वेरिएंट Geekbench पर लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि फोन का अंतरराष्ट्रीय लॉन्च नजदीक है, और यह भारत में जल्द एंट्री ले सकता है।
Geekbench लिस्टिंग से क्या पता चला?
टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार, Xiaomi 17 ग्लोबल मॉडल नंबर 25113PN0EG के साथ Geekbench पर देखा गया है। इसमें Adreno 840 GPU और लगभग 10.75GB RAM दर्ज है, जिसका मतलब है कि फोन कम से कम 12GB RAM के साथ आएगा। इसके साथ ही ग्लोबल वेरिएंट में Android 16 और HyperOS 3 मिलने की भी उम्मीद है।
Xiaomi 17 global variant, model number 25113PN0EG, has been listed on the Geekbench benchmarking website. This suggests that the brand may launch the Xiaomi 17 globally in January 2026. Indian launch is also expected in January or February 2026.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) December 8, 2025
Specifications (as per… pic.twitter.com/7N2J6wL2dK
टिप्स्टर का दावा है कि Xiaomi 17 ग्लोबल वेरिएंट में वही SoC मिलेगा जो चीनी मॉडल - Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 (3nm) में है। इसके परफॉर्मेंस कोर्स 4.61GHz की पीक स्पीड और छह एनर्जी इफिशिएंसी कोर 3.63GHz क्लॉक पर बताए जाते हैं।
Geekbench पर AI परफॉर्मेंस स्कोर
- सिंगल प्रिसिशन – 559
- हाफ प्रिसिशन – 555
- क्वांटाइज्ड AI – 1,261
भारत में कब होगा लॉन्च?
रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्लोबल मार्केट में यह स्मार्टफोन जनवरी 2026 में लॉन्च होगा और भारत में जनवरी या फरवरी 2026 तक दस्तक दे सकता है। पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Ultra मार्च 2026 में लॉन्च होंगे, लेकिन अब लॉन्च की तारीख पहले खिसकती दिख रही है।
चीन मॉडल के स्पेसिफिकेशंस (रिकैप)
Xiaomi 17 को चीन में 25 सितंबर को लॉन्च किया गया था और इसके बेस मॉडल की कीमत CNY 4,499 (लगभग ₹56,000) है। यह 12GB से 16GB LPDDR5X RAM और 256GB से 1TB UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6.3-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग, 3,500 निट्स ब्राइटनेस प्रदान करता है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा 50MP + 50MP + 50MP (प्राइमरी + टेलीफोटो + अल्ट्रावाइड) सेटअप दी है।
