Xiaomi 14 CIVI की कीमत हुई धड़ाम: अब ₹55,000 का फोन सिर्फ ₹27,999 में ले जाएं घर, देखें पूरा ऑफर

Xiaomi 14 CIVI
अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में हैं लेकिन बजट आपकी राह में रोड़ा बन रहा है, तो अब वक्त है खुश होने का। अमेजन सेल में Xiaomi 14 CIVI, जिसकी असली कीमत करीब ₹55,000 है, अब भारी डिस्काउंट के साथ सिर्फ ₹27,999 में मिल रहा है। यानी आपको फ्लैगशिप फीचर्स मिलेंगे आधे से कम प्राइस में। जानिए इस धमाकेदार ऑफर की पूरी डिटेल्स।
Xiaomi 14 CIVI का ऑफर प्राइस
Amazon सेल में Xiaomi 14 CIVI पर धमाकेदार ऑफर देखने को मिल रहा है। जिसकी असली कीमत ₹54,999 है, वह स्मार्टफोन अब सीधे 49% छूट के साथ सिर्फ ₹27,999 में उपलब्ध है। यानी आप लगभग ₹27,000 की सीधी बचत कर सकते हैं। इसके अलावा, खरीदारी को और आसान बनाने के लिए EMI ऑप्शन भी उपलब्ध हैं, जहां EMI की शुरुआत सिर्फ ₹1,357 से होती है। साथ ही, SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर नॉन-EMI ट्रांजैक्शन पर ₹1,000 तक की 10% इंस्टेंट छूट भी मिल रही है (कम से कम ₹5,000 की खरीदारी पर)।
अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो आपको ₹26,550 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है। बिना एक्सचेंज के फोन की कीमत ₹27,999 है।
Xiaomi 14 CIVI के फीचर्स
Xiaomi 14 CIVI एक प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो शानदार कैमरा, दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Leica ब्रांड का 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें Light Hunter 800 सेंसर, 2x 50MP टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें डुअल 32MP फ्रंट कैमरे हैं, जो स्मार्ट FoV स्विचिंग के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। फोन में 6.55 इंच का 1.5K 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक जाती है और यह 68 बिलियन+ कलर्स को रिप्रोड्यूस करता है। स्क्रीन को Corning Gorilla Glass Victus 2 से प्रोटेक्शन मिला है।
Xiaomi 14 CIVI Android 14 आधारित HyperOS पर चलता है और इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 3 (4nm) प्रोसेसर दिया गया है, जिसे LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। बेहतर कूलिंग के लिए इसमें Xiaomi की खुद की IceLoop कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, यह फोन 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और अच्छी बात ये है कि 67W का चार्जर बॉक्स में ही मिलता है।
