Tecno Pova Slim 5G: दुनिया का सबसे पतला फोन 4 सितंबर को होगा लॉन्च, बिना नेटवर्क के कर सकेंगे Call

World’s slimmest Phone Tecno Pova Slim 5G launching on September 4th with curved display
X

दुनिया का सबसे पतला फोन Tecno Pova Slim 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च।

टेक्नो दुनिया का सबसे पतला फोन Tecno Pova Slim 5G को 4 सितंबर को लॉन्च करेगा। इसमें बिना नेटवर्क कॉलिंग और कर्व्ड डिस्प्ले जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे।

Tecno Pova Slim 5G: टेक्नो भारत में अपना सुपर स्लिम स्मार्टफोन Tecno Pova Slim 5G को 4 सितंबर को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन होगा, जो जबरदस्त फीचर्स से लैस होगा। यह फोन एप्पल के लेटेस्ट अपकमिंग हैंडसेट iPhone 17 Air को टक्कर दे सकता है। हालांकि यह एक प्रीमियम फोन है, जबकि टेक्नो अपने बजट डिवाइस के लिए जाना जाता है।

Tecno Pova Slim 5G: क्या मिलेगा खास?

कंपनी ने पुष्टि की है कि वह Tecno Pova Slim 5G को 4 सितंबर को लॉन्च करेगी। Tecno का कहना है कि यह दुनिया का सबसे पतला कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन होगा।

हालांकि इसके सटीक डाइमेंशन अभी आधिकारिक तौर पर रिलीज नहीं किए गए हैं, लेकिन इस साल की शुरुआत में MWC में टेक्नो ने एक Spark Slim नाम का कॉन्सेप्ट डिवाइस पेश किया था, जिसकी मोटाई केवल 5.75mm थी। Pova Slim उसी प्रोटोटाइप से काफी मिलता-जुलता दिखता है, जिससे लग रहा है कि Tecno अब उस कॉन्सेप्ट को एक नए नाम से सभी यूजर्स के लिए पेश कर सकता है।

लेकिन, इसका “सबसे पतला” होने का रिकॉर्ड ज्यादा दिन तक नहीं रह सकता, क्योंकि अफवाहें हैं कि iPhone 17 Air और भी पतला हो सकता है, जिसकी मोटाई केवल 5.5mm हो सकती है।

Tecno Pova Slim: फीचर्स (संभावित)

हालांकि मोटाई का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन Tecno ने इस फोन की कुछ अन्य फीचर्स का खुलासा किया है। इसके मुताबिक, डिवाइस में AI टूल्स का सपोर्ट होगा। जिसमें Circle to Search और कंपनी की अपनी Ella AI Assistant भी होगी, जो भारतीय भाषाएं समझने में और जवाब देने में सक्षम होगी।

Tecno का यह भी दावा है कि यह फोन बिना किसी सेल्युलर नेटवर्क के कॉल कर सकता है। हालांकि इसकी सीमा है, यह फीचर केवल तभी काम करता है जब दूसरा डिवाइस ब्लूटूथ रेंज में हो। सामान्य 5G कनेक्टिविटी के साथ इसमें carrier aggregation का सपोर्ट भी होगा।

डिवाइस के रियर कैमरा के चारों ओर "डायनामिक मूड लाइट" LED दी गई है, जो आपकी मर्जी से जलती-बुझती है। इतना पतला होने के बावजूद इसमें 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story