65-इंच तक के बड़े SmartTVs लाया Wobble: 80W स्पीकर्स, Gemini सपोर्ट के साथ मिलेगी 32GB स्टोरेज, जानें कीमत

Wobble X Series Launched
X

Wobble X Series Launched

भारत में Wobble X और K सीरीज Smart TVs लॉन्च हुई हैं। इनमें 65-इंच तक डिस्प्ले, 80W स्पीकर्स, Google TV with Gemini और 32GB स्टोरेज मिलता है। कीमत और फीचर्स जानें।

Indkal Technologies के भारतीय ब्रांड Wobble ने बुधवार को भारत में अपनी नई X सीरीज और K सीरीज टीवी लॉन्च की हैं। Wobble X सीरीज को खासतौर पर गेमिंग-फोकस्ड टीवी लाइनअप के तौर पर पेश किया गया है, जिसमें 55-इंच तक का Ultra QLED डिस्प्ले मिलता है। यह टीवी DynamIQ Dual Processor से लैस है और इसमें दमदार 80W स्पीकर्स दिए गए हैं। वहीं, Wobble K सीरीज 65-इंच तक के डिस्प्ले साइज में उपलब्ध है और यह Google TV प्लेटफॉर्म (Gemini इंटीग्रेशन) के साथ आती है, जिसमें 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

Wobble X और K सीरीज की भारत में कीमत और उपलब्धता

Wobble X सीरीज की शुरुआती कीमत ₹23,999 है। यह 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। Wobble K सीरीज की कीमत ₹10,999 से शुरू होती है। इसे 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच डिस्प्ले ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है। दोनों सीरीज की टीवी Flipkart के जरिए भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।

Wobble X और K सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Wobble X सीरीज टीवी में Ultra QLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.07 बिलियन कलर्स तक के कलर रिप्रोडक्शन को सपोर्ट करता है। इनमें मेटल फिनिश और फ्रेमलेस डिजाइन मिलता है। कंपनी के मुताबिक, X सीरीज खासतौर पर गेमर्स के लिए डिजाइन की गई है और इसमें MEMC (Motion Estimation and Motion Compensation) फीचर दिया गया है, जो फास्ट-पेस्ड गेमिंग के दौरान स्क्रीन टियरिंग को कम करता है और स्मूद विजुअल्स देता है।

इन टीवी में Auto Low Latency Mode (ALLM) भी है, जो किसी कम्पैटिबल डिवाइस के कनेक्ट होते ही टीवी को अपने लो-लेटेंसी मोड में शिफ्ट कर देता है। इसके अलावा इसमें 120Hz Variable Refresh Rate (VRR), HDMI 2.1, eARC और डुअल-बैंड Wi-Fi का सपोर्ट मिलता है। ऑडियो-विजुअल एक्सपीरियंस के लिए इनमें Dolby Atmos और Dolby Vision सपोर्ट भी दिया गया है।

Wobble X सीरीज टीवी में DynamIQ Dual Processor दिया गया है, जिसमें Arm Cortex-A75 और Cortex-A55 CPU शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि टीवी में बेहतर पिक्चर क्वालिटी और परफॉर्मेंस के लिए AI आउटपुट प्रोसेसिंग सिस्टम दिया गया है। साउंड के लिए इनमें डुअल वूफर्स, एम्पलीफायर और ट्वीटर के साथ 80W स्पीकर्स मिलते हैं।

वहीं, Wobble K सीरीज टीवी एक ज्यादा किफायती विकल्प है। ये टीवी Google TV 5.0 प्लेटफॉर्म पर चलते हैं, जिसमें Gemini इंटीग्रेशन मिलता है। इसमें भी X सीरीज की तरह ALLM और MEMC फीचर्स दिए गए हैं और कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी समान हैं। Wobble K सीरीज में 32GB इंटरनल स्टोरेज, Dolby Atmos और Dolby Vision सपोर्ट और 40W स्पीकर्स दिए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story