Wobble Smartphones: भारतीय ब्रांड ला रहा सबसे सस्ता फोन, 19 नवंबर को होगा लॉन्च; जानिए फीचर्स

Wobble first phone launch date
X

Wobble first phone launch date

भारतीय ब्रांड Wobble 19 नवंबर को भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। फोन में MediaTek Dimensity 7400 5G चिपसेट और Android 15 मिलने की उम्मीद है।

Wobble Smartphones: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक नया ब्रांड कदम रखने वाला है। यह एक स्वेदशी प्लेयर होगा, जो किफायती कीमत पर दमदार फीचर्स वाला हैंडसेट पेश करने जा रहा है। इस नए ब्रांड का नाम Wobble है। अब से पहले Wobble सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज जैसे टीवी के मार्केट तक सीमित था। लेकिन अब कंपनी अपने पहले हैडंसेट के साथ स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने जा रही हैं।

Wobble ब्रांड का मालिक Indkal कंपनी है, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है। कंपनी ने हाल में इसे इंट्रोड्यूस किया है। हालांकि वॉब्ल ने अपने आगामी स्मार्टफोन का नाम या स्पेसिफिकेशन से अभी तक पर्दा नहीं हटाया है, लेकिन एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार यह डिवाइस MediaTek Dimensity 7400 5G चिपसेट द्वारा संचालित होगा।

Wobble का पहला फोन इस दिन होगा लॉन्च

वॉब्ल अपना पहला स्मार्टफोन 19 नवंबर को नई दिल्ली में लॉन्च करेगा। इसकी घोषणा कंपनी ने मंगलवार को अधिकारिक तौर पर की है। इंडकाल टेक्नोलॉजीज के स्वामित्व वाला यह ब्रांड फिलहाल भारत में डिस्प्ले और स्मार्ट टीवी परचेज करता हैं।

वॉब्ल ने हाल ही में इस अपकमिंग फोन को लेकर एक टीजर इमेज शेयर की है। इसमें फोन का साइड व्यू दिखाया गया है, जो इसकी स्लिम बॉडी की झलक देता है। यह पतली प्रोफ़ाइल और फ्लैट फ्रेम के साथ दिखता है। इसके पीछे कैमरा मॉड्यूल प्रमुख रूप से है। पावर और वॉल्यूम बटन फ्रेम के साथ फ्लश दिखाई दे रहे हैं।

वॉब्ल स्मार्टफोन के बारे में अफवाहें सितंबर में surfaced हुई थीं। इसे IMEI डेटाबेस और Geekbench पर मॉडल नंबर WB25SPMTA15P2 के साथ देखा गया था। इन लिस्टिंग्स से हमें फोन के चिपसेट और एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम वर्ज़न के बारे में जानकारी मिलती है।

इस आगामी हैंडसेट की संभावना है कि यह Wobble 1 नाम से लॉन्च होगा और MediaTek Dimensity 7400 5G चिपसेट के साथ आएगा। बताया जा रहा है कि Wobble 1 में 8GB रैम होगी और यह Android 15 पर चलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story