WhatsApp New Year 2026: व्हाट्सऐप पर आया नया स्टिकर पैक और AI इमेज फीचर, अब खास अंदाज में भेजें न्यू ईयर विशेज

Whatsaap New Year 2026 Sticker Feature
WhatsApp New Year 2026: साल 2025 अब अपने अंतिम चरण में है और नए साल 2026 की खुशियाँ हर जगह महसूस की जा रही हैं। इस मौके को और भी खास बनाने के लिए WhatsApp ने यूज़र्स के लिए नया “Happy New Year 2026” स्टिकर पैक लॉन्च किया है। अब आपको दोस्तों और परिवार को न्यू ईयर विश करने के लिए मैसेज टाइप करने या किसी थर्ड-पार्टी ऐप का सहारा लेने की जरूरत नहीं है। इस स्टिकर पैक के जरिए आप झटपट एनिमेटेड न्यू ईयर स्टिकर्स भेज सकते हैं और इन्हें अपने स्टेटस अपडेट्स में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
नए स्टिकर पैक में कुल 14 एनिमेटेड स्टिकर्स शामिल हैं और इसका फाइल साइज केवल 488KB है, जिससे यह फोन की मेमोरी पर ज्यादा जगह नहीं लेता। अगर आपके WhatsApp में यह पैक अभी दिखाई नहीं दे रहा है, तो ऐप को Google Play Store या Apple App Store से अपडेट करें। अपडेट के बाद यह स्टिकर पैक आपकी चैट में स्टिकर सेक्शन में आसानी से दिखाई देने लगेगा।
WhatsApp पर Happy New Year 2026 स्टिकर्स भेजने का तरीका:
- WhatsApp खोलें और उस चैट को चुनें जिसमें स्टिकर भेजना है।
- मैसेज बार में मौजूद स्टिकर आइकॉन पर टैप करें।
- स्टिकर ट्रे के नीचे “Happy New Year 2026” स्टिकर पैक खोजें।
- पैक खोलें, स्टिकर चुनें और भेजने के लिए टैप करें।
यूजर्स इन स्टिकर्स का इस्तेमाल अपने स्टेटस अपडेट में भी कर सकते हैं। इसके लिए स्टेटस के लिए फोटो चुनें, स्टिकर ऑप्शन पर टैप करें और New Year 2026 पैक से स्टिकर चुनकर पोस्ट करें।
AI की मदद से बनाएं अपनी पसंद के New Year 2026 इमेजेस
अब WhatsApp यूज़र्स Meta AI का इस्तेमाल करके अपनी पसंद के New Year 2026 इमेजेस भी बना सकते हैं। इसके लिए बस किसी चैट को खोलें, पेपरक्लिप आइकन पर टैप करें और AI Image ऑप्शन चुनें। फिर ‘Happy New Year’ जैसे प्रॉम्प्ट को दर्ज करें। इसके बाद AI आपके लिए कई क्रिएटिव इमेजेस तैयार करेगा, जिनमें से आप अपनी पसंद की इमेज चुनकर सीधे भेज सकते हैं। यह फीचर न्यू ईयर की शुभकामनाएँ भेजने का तरीका और भी मज़ेदार और पर्सनलाइज़्ड बना देता है।
