WhatsApp लाया शानदार फीचर: अब कॉल मिस होने पर मिलेगा Voice मैसेज, जानें कैसे करेगा काम

WhatsApp New Feature send voice message after call
X

WhatsApp लाया शानदार फीचर, जानिए कैसे करता है काम? 

व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिए अब कॉल मिस होने पर आप सीधे कॉलिंग स्क्रीन से सामने वाले शख्स को वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं, वो भी बिना उसकी चैट को ओपन किए। जानिए यह फीचर कैसे काम करता है।

WhatsApp New Feature: लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब एक नया और बेहद उपयोगी फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यदि आप किसी व्हाट्सएप कॉल का जवाब नहीं दे पाते हैं, तो कॉल करने वाले को सीधे एक वॉइस मैसेज नोट भेजने का विकल्प मिलेगा।

इसका मतलब है कि अब यदि आप कॉल पर अपनी बात नहीं कह पाते हैं, तो आपको कॉल कट करने के बाद उसकी चैट खोलने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि आप सीधे कॉलिंग स्क्रीन से उस शख्स को वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं, वो भी बिना कोई टेक्स्ट का टाइप किए। फिलहाल यह सुविधा केवल iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे और प्लेटफॉर्म पर भी लाने की संभावना है।

व्हाट्सऐप वॉयस मैसेज नोट कैसे करता है काम?

अगर आपके वॉइस कॉल का सामने वाला जवाब नहीं देता है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर लाया है जिससे आप सीधे कॉल स्क्रीन से एक छोटा वॉइस नोट रिकॉर्ड कर भेज सकते हैं। ये मैसेज मिस्ड कॉल अलर्ट के साथ दिखाई देगा, जिससे सामने वाला तुरंत समझ जाएगा कि कॉल का मकसद क्या था – वो भी बिना कोई टेक्स्ट भेजे।

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप इसी तरह की सुविधा वीडियो कॉल के लिए भी ला रहा है। यानी अगर वीडियो कॉल नहीं उठती, तो आप सीधे छोटा वीडियो मैसेज भेज सकते हैं।

नया कॉल्स हब - सब कुछ एक जगह

व्हाट्सऐप ने कॉल्स टैब को भी नया रूप दिया है। नया इंटरफ़ेस वॉइस और वीडियो कॉल टूल्स को एक ही जगह - “यूनिफाइड कॉल हब” में लाता है। इसका मकसद है कि कॉल शुरू करना, मैनेज करना और शेड्यूल करना आसान हो जाए।

इस हब में चार मुख्य विकल्प हैं:

  1. कॉल बटन – आप 31 लोगों तक के ग्रुप कॉल या व्यक्तिगत कॉल आसानी से शुरू कर सकते हैं।
  2. शेड्यूलिंग बटन – किसी कॉल को बाद के लिए प्लान करें।
  3. कीपैड बटन – व्हाट्सऐप से सीधे नंबर डायल करें, चाहे वो आपके फोन में सेव न हो।
  4. फेवरेट्स सेक्शन – अपने अक्सर संपर्क किए जाने वाले नंबर पिन करें, ताकि जल्दी एक्सेस हो सके।

व्हाट्सऐप ने बताया है कि ये अपडेट धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुँच रहा है, इसलिए हो सकता है कि कुछ लोगों को नए टूल्स देखने में थोड़ा इंतजार करना पड़े।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story