WhatsApp का बड़ा धमाका: अब स्टेटस में दिखेंगे Ads, चैनल से कमाई का मौका; जानें नए फीचर्स

अब स्टेटस में दिखेंगे Ads, चैनल से कमाई का मौका; जानें नए फीचर्स
X
WhatsApp ला रहा है बड़े बदलाव! अब यूजर्स अपडेट टैब में चैनल सब्सक्रिप्शन, प्रमोटेड चैनल और स्टेटस में Ads देख सकेंगे। जानिए कैसे इन फीचर्स से बिजनेस और यूजर्स को होगा फायदा।

दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) एक बार फिर बड़े बदलाव के साथ तैयार है। मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म ने अपने 'अपडेट्स टैब' (Updates Tab) को पूरी तरह से नया रूप देने की घोषणा की है। अब यूजर्स को चैनल सब्सक्रिप्शन, प्रमोटेड चैनल और स्टेटस में ऐड्स जैसे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।

कंपनी ने क्या कहा?
WhatsApp के ऑफिशियल ब्लॉग में बताया गया कि यह अपडेट्स टैब अब हर दिन 1.5 अरब यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। कंपनी का लक्ष्य इसे एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना है, जहां यूजर्स नए बिजनेस, ऑर्गनाइजेशन और चैनल्स को एक्सप्लोर कर सकें।

1.चैनल सब्सक्रिप्शन- अब होगी कमाई!
यूजर्स अब अपने पसंदीदा चैनल्स को सब्सक्राइब कर सकेंगे। सब्सक्रिप्शन मंथली फीस पर आधारित होगा, जिसमें एक्सक्लूसिव कंटेंट मिलेगा। यह WhatsApp के मोनेटाइजेशन की दिशा में अब तक का सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है।

2.प्रमोटेड चैनल्स- अब बढ़ेगी विजिबिलिटी
अब एडमिन्स अपने चैनल्स को प्रमोट कर सकते हैं। WhatsApp यूजर्स को डायरेक्ट्री में उनके इंटरेस्ट के हिसाब से नए चैनल्स सजेस्ट करेगा। इससे ऑडियंस तक पहुंचना होगा और भी आसान।

3. स्टेटस में आएंगे Ads- बिजनेस को मिलेगा बढ़ाव
अब WhatsApp स्टेटस पर यूजर्स को एड्स भी देखने को मिलेंगे। ये ऐड्स ब्रांड्स और बिजनेस द्वारा प्रमोट किए गए होंगे, जिससे यूजर्स सीधे उनके साथ बातचीत शुरू कर सकेंगे।

क्या चैट्स पर पड़ेगा असर?
नहीं! ये सभी फीचर्स सिर्फ 'Updates' टैब में दिखेंगे। आपकी चैटिंग एक्सपीरियंस पर कोई असर नहीं होगा।

कब मिलेगा ये अपडेट?
कंपनी ने अभी इन फीचर्स को लॉन्च नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इन्हें सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story