WhatsApp यूजर्स सावधान!: अनजान लोगों को बार-बार मैसेज भेजने पर अकाउंट हो सकता है ब्लॉक

WhatsApp spam messages feature
व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म में एक नया फीचर लाने जा रहा है। इसका नाम मैसेज लिमिट सिस्टम होगा। इस फीचर के जरिए अब अनजान लोग बार-बार किसी को मैसेज नहीं कर पाएंगे। यह फीचर उन यूजर्स या बिजनेस अकाउंट्स के लिए लाया जाएगा, जो अनजान लोगों को बार-बार मैसेज भेजते हैं। इसका मकसद प्लेटफॉर्म पर स्पैम को करना है।
नए नियम के तहत क्या बदलेगा
इस नए नियम के तहत, अब WhatsApp पर हर मैसेज की गिनती होगी, चाहे सामने वाले ने जवाब दिया हो या नहीं। अगर आप किसी अनजान व्यक्ति को मैसेज भेजते हैं और वह रिप्लाई नहीं करता, तो वह मैसेज भी आपकी महीने की तय लिमिट में गिना जाएगा।
तय लिमिट पूरी करने पर मिलेगा अलर्ट
WhatsApp के अनुसार, यदि आप तय लिमिट के करीब पहुंच जाते है या उसे पूरा कर लेते हैं, तो आपको प्लेटफॉर्म पर पॉप-अप अलर्ट दिखाई देगा। ताकि यूजर्स जान सकें कि उनकी लिमिट पूरी हो गई हैं, ताकि आपका अकाउंट ब्लॉक होने से बच सकें।
इन देशों में जल्द शुरू होगा फीचर
व्हाट्सऐप अपने इस फीचर को जल्द ही कई देशों में टेस्ट करने जा रहा है। इसमें भारत सहित कई देश शामिल होंगे। हालांकि इस फीचर का सामान्य उपयोगकर्ताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि यह फीचर खासतौर पर स्पैम में लगाम लगाने के लिए लाया जा रहा है।
