WhatsApp ला रहा नया AI फीचर: अब लंबी चैट्स पढ़ने की झंझट खत्म, एआई देगा झटपट सारांश

WhatsApp Quick Recap Feature
WhatsApp एक बार फिर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक नया शानदार AI फीचर्स लाने की तैयारी में है। इस बार कंपनी अपने ऐप में नया AI-पावर्ड फीचर Quick Recap फीचर जोड़ने जा रही है, जो लंबी और अनपढ़ी चैट्स का सारांश कुछ ही सेकंड में पेश करेगा। Meta AI की ताकत से लैस यह फीचर न सिर्फ समय की बचत करेगा, बल्कि बातचीत के प्रवाह को भी आसान बनाएगा, वो भी यूजर की प्राइवेसी से समझौता किए बिना।
क्या है Quick Recap फीचर?
Quick Recap फीचर Meta AI की मदद से काम करेगा। जब आपके पास कई अनपढ़े मैसेज हों और समय कम हो, तो यह फीचर एक झटपट सारांश देगा जिससे आप यह समझ सकें कि बातचीत में क्या खास हुआ। इससे आपको हर एक मैसेज को खोलकर पढ़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
कैसे अलग है यह मौजूदा फीचर से?
अभी WhatsApp पर Message Summaries नाम का फीचर आ रहा है जो किसी एक चैट का छोटा सा सार देता है। लेकिन Quick Recap इससे कहीं ज़्यादा एडवांस है। यह एक बार में पाँच तक चैट्स का सारांश बना सकेगा। मतलब – अगर आपके पास कई चैट्स में अनपढ़े मैसेज हैं, तो आप उन्हें एक क्लिक में समझ सकते हैं।
कैसे करेंगे इस्तेमाल?
यूज़र WhatsApp पर उन चैट्स को सिलेक्ट कर सकेंगे जिनका सारांश चाहिए। फिर ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करके Quick Recap ऑप्शन चुन सकेंगे। इसके बाद AI उन चैट्स का सारांश बनाकर सामने पेश कर देगा।
क्या प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी?
Meta का कहना है कि यह फीचर पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। Quick Recap में Meta Private Processing टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा, जिससे कच्चा डेटा यानी चैट्स का असली मैसेज ऐप या Meta के सर्वर तक नहीं पहुंचेगा। सब कुछ आपके डिवाइस पर ही प्रोसेस होगा। इस तरह WhatsApp यूज़र्स की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखेगा।
किन चैट्स में काम करेगा?
Quick Recap फीचर व्यक्तिगत और ग्रुप चैट, दोनों में काम करेगा। हालांकि, अगर कोई चैट “Advanced Chat Privacy” के तहत सुरक्षित है, तो उसका सारांश नहीं बनेगा। यानी जिन चैट्स को यूज़र ने AI प्रोसेसिंग से बाहर रखा है, उन्हें यह फीचर नहीं छुएगा।
अभी कौन कर सकेगा इस्तेमाल?
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। इसे सबसे पहले WhatsApp Beta for Android वर्जन 2.25.21.12 में देखा गया है। हालांकि अभी यह बीटा यूज़र्स को भी उपलब्ध नहीं है। उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इसे बीटा टेस्टिंग के लिए रोल आउट किया जाएगा, और उसके बाद आम यूज़र्स के लिए स्टेबल अपडेट के तौर पर लॉन्च होगा। फिलहाल यह साफ नहीं है कि iPhone (iOS) यूज़र्स को यह फीचर मिलेगा या नहीं।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS