WhatsApp लाया धांसू फीचर: Apple Watch में भी चलेगा व्हाट्सऐप, अब बिना IPhone के करें वॉयस कॉल-मैसेज

WhatsApp Launches Apple Watch App
X

WhatsApp ने Apple Watch के लिए एक नया सपोर्टेड App लॉन्च किया। 

WhatsApp ने Apple Watch के लिए नया सपोर्टेड ऐप लॉन्च किया है। इसके जरिए यूजर्स अब सीधे अपनी घड़ी से ही वॉयस मैसेज भेज सकेंगे, चैट हिस्ट्री, और कॉल नोटिफिकेशन्स को देख सकेंगे, वो भी बिना iPhone को यूज किए।

Apple Watch यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। पॉपुलर इंस्टेंट चैटिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने Apple Watch के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है, जिसके जरिए अब यूजर्स सीधे घड़ी से वॉयस मैसेज, चैट हिस्ट्री और मैसेज रिएक्शन जैसे काम को आसानी से कर सकेंगे, वो भी बिना आईफोन को बार-बार निकालें। इस फीचर्स का Apple Watch यूजर्स को लंबे वक्त से इंतजार था।

कंपनी ने मंगलवार को इस फीचर का ऐलान किया है। अब यूजर्स अपने Apple Watch पर WhatsApp का सपोर्टेड ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे वे वॉयस नोट्स भेज सकते हैं, कॉल नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं, संदेशों पर रिएक्ट कर सकते हैं और अपने चैट हिस्ट्री को भी देख सकते हैं। इससे पहले स्मार्टवॉच के लिए सपोर्ट के लिए केवल Wear OS तक सीमित था, लेकिन मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने अब Apple Watch के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है। कंपनी ने यह भी कहा कि सपोर्टेड ऐप के जरिए से भेजे गए और रिसीव किए गए संदेशों को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित किया गया है।

Apple Watch ऐप यूजर्स को क्या होगा फायदा?

WhatsApp का नया सपोर्टेड ऐप Apple Watch पर यूजर्स को बिना अपने iPhone को देखे या निकालें चैट्स का रिप्लाय करने देखने की सुविधा देगा। अब तक, Apple Watch यूजर्स केवल अपने स्मार्टफोन पर आने वाले नोटिफिकेशन को फोन पर देख सकते थे, और बड़े मैसेजों को संक्षेप में दिखाया जाता था।

नया WhatsApp ऐप Apple Watch पर यूजर्स को पूरे मैसेज दिखाएगा, और साथ ही यूजर्स पहले भेजे गए और रिसीव किए गए मैसेज को भी देख सकेंगे। जहां Apple Watch यूजर्स कॉल नोटिफिकेशन केवल अपने टेलीकोम ऑपरेटर या FaceTime के जरिए देख सकते थे, वहीं अब वे WhatsApp के कॉल नोटिफिकेशन भी अपनी स्मार्टवॉच पर देख पाएंगे।

WhatsApp का यह नया ऐप Apple Watch पर यूजर्स को उनकी चैट हिस्ट्री देखने की सुविधा भी देता है, साथ ही वे इमेजेस और स्टिकर्स को भी क्लीयर रूप से देख सकते हैं। इसके अलावा, यह ऐप वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करने और भेजने का सपोर्ट करता है।

Apple Watch के लिए WhatsApp ऐप कैसे डाउनलोड करें ?

आप Apple Watch Series 4 या नए मॉडल पर WhatsApp का नया सपोर्टेड ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं, और यूजर्स को इसे डाउनलोड करने के लिए watchOS 10 या इसके बाद के वर्जन की आवश्यकता होगी।

यूजर्स ऐप स्टोर से WhatsApp का लेटेस्ट ऐप वर्जन या यदि आप TestFlight टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा हैं तो नवीनतम बीटा वर्जन डाउनलोड करना होगा। आप अपने iPhone पर Watch ऐप के जरिए ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, और इसे इंस्टॉल करने के बाद आपको लॉग इन करने की आवश्यकता नहीं होगी।

WhatsApp का Apple Watch ऐप कुछ सीमाओं के साथ आता है। इसकी सबसे बड़ी सीमा यह है कि यह आपके फोन से जुड़ा होता है, और जब आपकी स्मार्टवॉच फोन से दूर होती है, तो ऐप काम नहीं करेगा। हालांकि, आप वॉयस नोट्स रिकॉर्ड कर सकते हैं और भेज सकते हैं, लेकिन जो वॉयस नोट्स आपको मिले हैं, उन्हें सुनने के लिए आपको अपना फोन निकालना पड़ेगा। भविष्य में WhatsApp इस ऐप के नए वर्शन में इन सीमाओं को सुधार सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story