43 से 75 इंच के शानदार TV लाया देसी ब्रांड: मिलेगा Voice असिस्टेंट, 24W स्पीकर; कीमत ₹24,990 से शुरू

VU Glo QLED TV 2025 Dolby Edition
देसी ब्रांड Vu ने भारत में अपनी नई Glo QLED TV 2025 Dolby Edition सीरीज लॉन्च कर दी है। इस टीवी लाइनअप में 43 इंच से लेकर 75 इंच तक के शानदार मॉडल शामिल हैं, जो दमदार साउंड, बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और स्मार्ट फीचर्स से लैस हैं। वॉयस असिस्टेंट, 24W स्पीकर, Dolby Vision और Atmos जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते है। खास बात है कि इस टीवी की शुरुआती कीमत केवल ₹24,990 रखी गई है। आइए अब इसके फीचर्स और अन्य डिटेल के बारें में जानें।
Vu Glo QLED TV 2025 डॉल्बी एडिशन: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Vu Glo QLED TV 2025 डॉल्बी एडिशन में QLED तकनीक वाला A+ ग्रेड Glo QLED पैनल के है, जिसकी ब्राइटनेस 400 निट्स तक जाती है और यह 92% NTSC कलर गमट को कवर करता है। इसे "Dolby Edition" इसलिए कहा गया है क्योंकि इसमें Dolby Vision (बेहतर रंग और कंट्रास्ट के लिए) और Dolby Atmos (बेहतर सराउंड साउंड के लिए) का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा HDR10, HLG का सपोर्ट और इन-बिल्ट 24W स्पीकर सिस्टम भी दिया गया है।टीवी को पावर देने का काम Vu का 1.5GHz VuOn AI प्रोसेसर करता है, जो 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ आता है और Google TV OS पर चलता है। इसके अलावा, इसमें एक खास फीचर यह है कि ये दुनिया का पहला Instant Network Remote से लैस है, जिससे वाई-फाई कनेक्शन की दिक्कतें जल्दी हल की जा सकती हैं।
इसमें खास व्यूइंग मोड्स, वॉयस असिस्टेंट, गेमिंग फीचर्स (जैसे VRR, ALLM, क्रॉसहेयर ओवरले) भी शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Apple AirPlay, Google Chromecast, 5GHz Wi-Fi, Bluetooth 5.3 और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कैमरा सपोर्ट भी मौजूद है।
