VI 5G Expansion: वीआई ने 8 नए शहरों में शुरू की 5G सर्विस, अब देशभर में 17 शहरों में हुआ विस्तार

VI 5G service launched in 8 new cities
X

Vodafone Idea ने 8 नए शहरों में शुरू की 5G सेवा

Vodafone Idea ने अपने 5G नेटवर्क का विस्तार करते हुए गुजरात, महाराष्ट्र और केरल के 8 नए शहरों में सेवा शुरू की है। अब Vi की 5G सेवा 17 शहरों में उपलब्ध है। कंपनी ने एक खास अनलिमिटेड 5G डेटा की पेशकश की है।

Vodafone Idea 5G Expansion: वोडाफोन-आईडिया (Vi) ने गुरुवार (31 जुलाई) को अपने 5G नेटवर्क का विस्तार करते हुए देश के 8 नए शहरों में सेवा शुरू कर दी। कंपनी ने जिन नए शहरों में 5G सर्विस की शुरुआत की है, उनमें गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा, महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर और नासिक, और केरल के कोझिकोड व मल्लपुरम शामिल हैं।

Vi का यह विस्तार कंपनी के चरणबद्ध 5G रोलआउट रणनीति का हिस्सा है। इससे पहले जुलाई महीने में Vi ने मैसूरु, नागपुर, जयपुर और सोनीपत जैसे शहरों में 5G नेटवर्क लॉन्च किया था। कंपनी आने वाले दिनों में मेरठ, विशाखापट्टनम, मदुरै और आगरा में भी सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है।

अब तक Vi की 5G सेवा कुल 17 शहरों में उपलब्ध हो चुकी है। प्रारंभिक चरण में कंपनी ने मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना जैसे प्रमुख शहरों में नेटवर्क चालू किया था।

Vi की यह रणनीति उन 17 प्रायोरिटी सर्कल्स पर केंद्रित है, जहां कंपनी के पास 5G स्पेक्ट्रम है। इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और केरल जैसे राज्य शामिल हैं।

Vi ने बताया कि 5G नेटवर्क एक्टिव इलाकों में 70% से अधिक योग्य ग्राहक पहले ही सेवा का अनुभव कर चुके हैं, जो तेजी से हो रहे एडॉप्शन को दर्शाता है।

अनलिमिटेड 5G डेटा का उठाएं लाभ

ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए Vi ने एक स्पेशल इंट्रोडक्टरी ऑफर भी शुरू किया है। इसके तहत जिन शहरों में 5G सेवा चालू है, वहां 5G डिवाइस रखने वाले यूजर्स ₹299 या उससे ऊपर के रिचार्ज पर अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ उठा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story