Vivo Y500 Pro: 200MP कैमरे का साथ अगले हफ्ते होगा लॉन्च, मिलेगी 90W चार्जिंग और दमदार 7,000mAh बैटरी

Vivo Y500 Pro अगले हफ्ते होगा लॉन्च।
वीवो एक नया स्मार्टफोन Vivo Y500 Pro लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने ऐलान किया है कि इसे चीन में अगले हफ्ते पेश किया जाएगा। साथ ही, कंपनी ने आगामी हैंडसेट के डिजाइन को प्रमोट करते हुए इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से पर्दा उठा दियाहै। आने वाले डिवाइस में, MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट के साथ 12GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। साथ ही शानदार 200MP कैमरा और पावर के लिए 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7,000mAh बैटरी दी जा सकती हैं।
Vivo Y500 Pro कब होगा लॉन्च?
कंपनी ने घोषणा कि है Vivo Y500 Pro को चीन में 10 नवंबर को शाम 7 बजे (स्थानीय समय) लॉन्च होगा। इसके साथ ही कंपनी ने फोन का प्रमोशनल पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें फोन का बैक कैमरा मॉड्यूल हल्का उठा, और गोलाकार दिखाई दे रहा है। यह हैंडसेट सुनहरे रंग में मार्बल पैटर्न के साथ दिखाई देगा।
Vivo Y500 Pro में 6.67-इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जिसकी रिज़ॉल्यूशन 1.5K है। Vivo का दावा है कि यह फोन MOBA गेम्स में 120fps HD गेमप्ले प्रदान कर सकता है। यह Android 16 के साथ OriginOS 6 पर चलेगा, और यह नया सॉफ़्टवेयर इंटरफ़ेस पाने वाला पहला नॉन-फ्लैगशिप Vivo फोन होगा।
इमेजिंग के लिए, हैंडसेट में 200 मेगापिक्सल का Samsung HP5 सेंसर होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) मिलेगा। Vivo Y500 Pro में 7,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, फोन को IP68 + IP69 रेटिंग्स के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बताया गया है, और इसमें एंटी-ग्लेयर ग्लास बैक और साटन फिनिश होगी।
Vivo Y500 Pro गीकबेंच पर हुआ लिस्ट
Vivo Y500 Pro Geekbench पर भी दिखाई दिया है, जिसमें इसके प्रमुख हार्डवेयर विवरण सामने आए हैं। X पर टेक ब्लॉगर Anvin (@ZionsAnvin) ने इसकी जानकारी साझा की। Vivo V2516A मॉडल नंबर के तहत लिस्टेड इस स्मार्टफोन को Vivo Y500 Pro माना जा रहा है, और यह MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट द्वारा संचालित है। इस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर में दो क्लस्टर हैं- चार कोर 2.00GHz पर और चार कोर 2.60GHz पर क्लॉक किए गए हैं।
Geekbench पर Vivo Y500 Pro ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1,059 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3,006 अंक प्राप्त किए। हैंडसेट 12GB RAM को सपोर्ट करने की संभावना है। यह पहले ही Android 16 और OriginOS 6 पर चलने की पुष्टि कर चुका है।
