8200mAh बैटरी वाला धाकड़ स्मार्टफोन: Vivo Y500 की लॉन्च डेट कंफर्म; जानें खासियत

Vivo Y500 launch Date Features
X

Vivo Y500

vivo Y500 Launch: वीवो का आगामी स्मार्टफोन 8200mAh बैटरी, IP69 रेटिंग और Dimensity 7300 चिपसेट से लैस होगा। कंपनी ने कहा है कि यह डिवाइस 1 सितंबर को चीन में लॉन्च होगा।

Vivo Y500 launch Date: स्मार्टफोन ब्रांड vivo ने अपने नए मॉडल Y500 को लॉन्च करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह फोन 1 सितंबर को चीन में पेश किया जाएगा और यह पिछले साल लॉन्च हुए Y300 का उत्तराधिकारी होगा। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में vivo की अब तक की सबसे बड़ी 8200mAh की बैटरी दी जाएगी।

Vivo Y500 में क्या है खास?

  • बैटरी: 8200mAh की बड़ी बैटरी (पिछले मॉडल में 6500mAh थी)
  • वाटरप्रूफिंग: IP69+/IP69/IP68 रेटिंग - vivo की अब तक की सबसे मजबूत वाटरप्रूफ सुरक्षा
  • ड्यूरेबिलिटी: SGS गोल्ड लेबल 5-स्टार ड्रॉप और इम्पैक्ट रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन
  • मिलिट्री स्टैंडर्ड: मिलिट्री-ग्रेड Environmental Testing पास किया है

कैमरा और डिस्प्ले

लीक्स के अनुसार, इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें FHD+ 120Hz OLED डिस्प्ले, 50MP का मुख्य कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा होगा। फोन ब्लैक, ब्लू और वायलेट कलर्स में उपलब्ध होगा।

vivo का कहना है कि Y500 ने कंपनी के इतिहास में कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं। आने वाले दिनों में फोन की और जानकारियां सामने आ सकती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story