6,500mAh बैटरी और 50MP वाला धाकड़ फोन लाया Vivo: जानें कीमत और शानदार स्पेसिफिकेशन

जानें कीमत और शानदार स्पेसिफिकेशन
X
Vivo Y300c को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया Vivo Y सीरीज स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस है, जिसमें 12GB RAM और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है।

Vivo Y300cको चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया Vivo Y सीरीज स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस है, जिसमें 12GB RAM और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है। यह तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध है और इसमें 6.77 इंच का डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। Vivo Y300c में 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके रियर में 50-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।

Vivo Y300c की कीमत
Vivo Y300c को चीन में लॉन्च कर दिया गया है और यह फिलहाल वहां की Vivo वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,399 (लगभग ₹16,000) और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,599 (लगभग ₹19,000) रखी गई है। यह फोन तीन आकर्षक रंगों — Green Pine, Snow White और Star Diamond Black में उपलब्ध है। हालांकि, इसकी ग्लोबल उपलब्धता को लेकर कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

Vivo Y300c के स्पेसिफिकेशन
Vivo Y300c में 6.77-इंच का फुल-HD (1080x2392 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 94.21% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 12GB LPDDR4X RAM के साथ अधिकतम 512GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर (f/1.8 अपर्चर) और 2MP का डेप्थ सेंसर (f/2.4 अपर्चर) शामिल है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Bluetooth 5.4, GPS, AGPS, Beidou, GLONASS, Galileo, QZSS, OTG, Wi-Fi और USB Type-C पोर्ट जैसे विकल्प दिए गए हैं। इसमें ई-कम्पास, जायरोस्कोप, ग्रैविटी सेंसर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी मौजूद हैं। सुरक्षा के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का विकल्प मिलता है। यह स्मार्टफोन 6,500mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 163.57 x 76.18 x 7.79mm है और इसका वजन लगभग 199.9 ग्राम है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story