Vivo Y300 GT: वीवो लाया 7,620mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला धांसू फोन, गीले हाथ से भी कर सकेंगे यूज

Vivo Y300 GT: Vivo ने अपनी Y300 सीरीज में एक नया स्मार्टफोन Vivo Y300 GT लॉन्च किया है। ब्रांड इस सीरीज में पहले Y300, Y300+, Y300i, Y300t और Y300 Pro+ जैसे मॉडल्स को पेश कर चुकी है। अब नया Y300 GT फोन भी Y300 सीरीज का हिस्सा है। इसमें 144Hz शानदार AMOLED डिस्प्ले और दमदार Dimensity 8-सीरीज़ प्रोसेसर मिलता है। वहीं, डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें 7,620mAh की बड़ी बैटरी शामिल है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स।
Vivo Y300 GT के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Y300 GT में 6.78-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है, जो 2800 x 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें 452PPI की पिक्सल डेंसिटी है और यह P3 कलर गैमट और DC डिमिंग को सभी ब्राइटनेस लेवल पर सपोर्ट करता है। आंखों की सुरक्षा के लिए डिस्प्ले को SGS-सर्टिफिकेशन मिला है जो कम ब्लू लाइट और फ्लिकर रिडक्शन सुनिश्चित करता है।
फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा सेंटर पंच-होल कटआउट में है, जबकि पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। डिवाइस Android 15 पर आधारित OriginOS 5 पर चलता है।
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8400 चिपसेट से लैस है, जो TSMC की 4nm प्रोसेस पर आधारित है। इसमें अधिकतम 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज का विकल्प मिलता है। इसकी 7,620mAh की बैटरी अब तक की Vivo फोन में सबसे बड़ी बैटरी है और यह 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें “Direct Power Supply” मोड भी है, जो भारी उपयोग (जैसे गेमिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग) के दौरान गर्म होने और बैटरी की घिसावट को कम करता है।
अन्य खूबियां
फोन में इन्फ्रारेड ब्लास्टर, डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS, ट्रिपल-फ्रीक्वेंसी BeiDou, फुल-फीचर्ड NFC और "Wet Hand Touch" मोड जैसी विशेषताएं हैं, जिससे इसे गीले हाथों से भी ऑपरेट किया जा सकता है। Y300 GT को मिलिट्री-ग्रेड मजबूती के साथ बनाया गया है, जिसमें हाई-रेज़िलिएंस मटेरियल और वाटरप्रूफिंग शामिल है।
Vivo Y300 GT की कीमत और उपलब्धता
चीन में नए Y300 GT फोन को 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इनकी कीमत इस प्रकार है:
1. 8GB + 256GB: 1,899 युआन (लगभग ₹21,800)
2. 12GB + 256GB: 2,099 युआन (लगभग ₹24,000)
3. 12GB + 512GB: 2,399 युआन (लगभग ₹27,500)
यह स्मार्टफोन Storm Purple और Black Crystal रंग विकल्पों में उपलब्ध है।
