6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Vivo लाया सस्ता 'वॉटरप्रूफ' फोन: पानी में भी रहेगा फुल सेफ

Vivo Y29t 5G
X

Vivo Y29t 5G लॉन्च हुआ, पानी में भी रहेगा सुरक्षित 

वीवो ने चुपके से नया Vivo Y29t 5G फोन लॉन्च किया है। डिवाइस में शानदार कैमरा, बैटरी के साथ तगड़ा प्रोसेसर मिलता है। यह IP64 रेटिंग से लैस है, जो इसे धूल और पानी के छींटों से प्रोटेक्ट रखता है।

Vivo Y29t 5G Launched: Vivo ने धीरे-धीरे अपनी पॉपुलर Y29 सीरीज का विभिन्न देशों में विस्तार कर रहा है। अब तक, इस सीरीज में Y29 (4G), Y29 5G, और Y29s 5G वेरिएंट को पेश किया जा चुका है। अब कंपनी ने मलेशिया में चुपचाप एक नया बजट 5G स्मार्टफोन Vivo Y29t 5G लॉन्च किया है। Y29 सीरीज के अन्य मॉडलों की तरह, Y29t में भी बड़ी डिस्प्ले, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी, और मजबूत डिज़ाइन है। नीचे पूरी स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता की जानकारी दी गई है।

Vivo Y29t 5G: कीमत और उपलब्धता
Vivo Y29t 5G की कीमत मलेशिया में 1,099 MYR (लगभग 22,365 रुपए) रखी गई है। यह Titanium Gold और Jade Green रंग विकल्पों में उपलब्ध है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह फोन किन अन्य बाजारों में लॉन्च होगा।

Vivo Y29t 5G: क्या है खास?
Vivo Y29t 5G डिवाइस में 1600 × 720 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन वाली 6.74-इंच की LCD स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 260ppi पिक्सल डेनसिटी और हाई ब्राइटनेस मोड में 570 निट्स तक की ब्राइटनेस है। हुड के नीचे, Y29t 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट से लैस है, जिसे 6GB या 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

डिवाइस में 15W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए, Y29t 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 0.08MP का सहायक लेंस शामिल है। फ्रंट में, यह 5MP के सेल्फी कैमरे से लैस है। फ़ोन Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है।

इसका डायमेंशन 167.30 x 76.95 x 8.19 मिमी और वजन 202 ग्राम है। यह धूल और छींटों से सुरक्षा के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है। इसके अलावा, यह MIL-STD-810H-रेटेड मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस भी प्रदान करता है।

अन्य फीचर्स
Y29t 5G में साइड-माउंटेड कैपेसिटिव फ़िंगरप्रिंट स्कैनर है। इसके अन्य फ़ीचर में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, डुअल सिम 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC और USB-C शामिल हैं। Vivo Y29t 5g अन्य Y29 मॉडल से काफ़ी मिलता-जुलता है, लेकिन एक बड़ा अंतर 6,000mAh की बैटरी का समावेश है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story