Vivo X200 FE लॉन्च: प्रीमियम लुक, पावरफुल फीचर्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo X200 FE Launched india
X

Vivo X200 FE Launched india  

वीवो का प्रीमियम कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन Vivo X200 FE भारत में लॉन्च हो चुका है। इसकी कीमत ₹54,999 से शुरू होती है। डिवाइस में 90W चार्जिंग, 50MP कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स है।

Vivo X200 FE Launched: वीवो का शानदार कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन Vivo X200 FE आज यानी 14 जुलाई 205 को आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक कॉम्पैक्ट लेकिन प्रीमियम स्मार्टफोन में है, जो दमदार प्रोसेसर, छोटी डिस्प्ले और बेहतरीन कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत ₹54,999 रखी गई है, जो बाजार में पहले से मौजूद वनप्लस के कॉम्पैक्ट हैंडसेट oneplus 13s को कड़ी टक्कर देता है।

डिवाइस में शानदार कैमरा सेटअप के साथ शक्तिशाली 6,500mAh बैटरी, और Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया गया है। आइए अब Vivo X200 FE के प्रीमियम फीचर्स और कीमत के बारें में विस्तार से जानते हैं।

Vivo X200 FE के फीचर्स
फोन में 6.31 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR 10+ के साथ Shield Glass प्रोटेक्शन सपोर्ट करती है। इसकी मोटाई सिर्फ 8mm है, जिससे इसे पकड़ना आसान है।

फोन में MediaTek का फ्लैगशिप Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 16GB तक की LPDDR5X रैम और 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। फोन Android 15 पर आधारित FuntouchOS 15 के साथ आता है।

शानदार कैमरा
कैमरे की बात करें तो इसमें Zeiss-ट्यून किया गया ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा भी है।

फोन में 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, यानी पानी और धूल से काफी हद तक सुरक्षित रहेगा। अन्य फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 5G सपोर्ट, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, NFC, GPS और USB-C पोर्ट शामिल हैं।

Vivo X200 FE की भारत में कीमत और उपलब्धता
भारत में Vivo X200 FE की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए ₹54,999 और 16GB + 512GB वेरिएंट के लिए ₹59,999 रखी गई है। यह स्मार्टफोन एम्बर येलो, फ्रॉस्ट ब्लू और लक्ज़ ग्रे कलर में मिलेगा। प्री-ऑर्डर अभी से शुरू हो चुके हैं और फोन की बिक्री 23 जुलाई से Flipkart और Vivo के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story