50 सेल्फी कैमरा वाला Vivo X200 FE लॉन्च: 6,500mAh बैटरी के साथ मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स, जानिए कीमत

Vivo X200 FE
X

Vivo X200 FE वैश्विक बाजार में 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ।

Vivo X200 FE चुनिंदा ग्लोबली मार्केट में लॉन्च हो चुका है। फोन में 50 सेल्फी कैमरा के साथ बड़ी और शक्तिशाली 6,500mAh बैटरी उपलब्ध है।

Vivo X200 FE को सोमवार को ताइवान में लॉन्च कर दिया गया है। यह Vivo X200 सीरीज़ का नया स्मार्टफोन है जो चार अलग-अलग रंगों में आता है और इसमें Zeiss ट्यून किया गया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें मुख्य सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। यह फोन MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में बड़ी 6,500mAh बैटरी दी गई है। माना जा रहा है कि यह Vivo S30 Pro Mini का रीब्रांडेड वर्जन है।

Vivo की ताइवान वेबसाइट पर इस फोन की लिस्टिंग की गई है, लेकिन फिलहाल इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। यह फोन Fashion Pink, Light Honey Yellow, Minimalist Black, और Modern Blue कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। कंपनी ने पुष्टि की है कि Vivo X200 FE को आने वाले हफ्तों में कुछ ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा। यह 3 जुलाई को थाईलैंड में लॉन्च होगा, और मलेशिया में इसे पहले से बुक किया जा सकता है।

Vivo X200 FE के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
डुअल-सिम Vivo X200 FE एंड्रॉयड 15-आधारित फनटच ओएस 15 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 460ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ 6.31-इंच 1.5K (1,216×2,640 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। यह ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 9300+ SoC के साथ 12GB LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज पर चलता है।

ऑप्टिक्स के लिए, Vivo X200 FE में Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल Zeiss IMX921 मुख्य कैमरा, 50-मेगापिक्सल टेलीफ़ोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। आगे की तरफ़, इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 50-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है।

Vivo X200 FE में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68+IP69 रेटिंग है। फ़ोन पर कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5.4, GPS, Beidou, Glonass, Galileo, Qzss, A-GPS, Wi-Fi, OTG, GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में कलर टेम्परेचर सेंसर, ई-कंपास, डिस्टेंस सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल और फ़्लिकर सेंसर शामिल हैं।

Vivo X200 FE में 6500mAh की बैटरी है जो 90W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका डाइमेंशन 150.83x71.76x7.99mm और वज़न 186 ग्राम है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story