लॉन्च से 10 दिन पहले Vivo X200 FE की कीमत लीक: जानें 6,500mAh बैटरी वाले छोटू फोन में क्या होगा खास

Vivo X200 FE
Vivo का नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X200 FE जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है। लॉन्च से सिर्फ 10 दिन पहले इस फोन की कीमत लीक हो गई है, जो इसे बजट में एक दमदार विकल्प बनाती दिख रही है। 6,500mAh की बड़ी बैटरी, Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप और 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ, Vivo X200 FE छोटे साइज़ में प्रीमियम परफॉर्मेंस देने को तैयार है। जानें इस छोटे लेकिन पावरफुल फोन में और क्या-क्या खास फीचर्स मिलने वाले हैं।
Vivo X200 FE की कीमत और उपलब्धता
टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार, Vivo X200 FE के भारतीय वेरिएंट की कीमतें भी सामने आ गई हैं। इस कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वर्जन करीब ₹54,999 में उपलब्ध होगा, जबकि 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग ₹59,999 रहने की उम्मीद है। वहीं, Vivo X Fold 5 Pro का 16GB+512GB वेरिएंट प्रीमियम कैटेगरी में ₹1,49,999 की कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है। ये कीमतें Vivo के नए स्मार्टफोन्स को भारत में प्रतिस्पर्धी और किफायती विकल्प बनाने की दिशा में संकेत देती हैं।
Exclusive ✨
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) July 3, 2025
Vivo X200 FE and X Fold 5 Indian variant prices are here.
Vivo X200 FE
12GB+256GB 💰 ₹54,999
16GB+512GB 💰 ₹59,999
Vivo X Fold 5 Pro
16GB+512GB 💰 ₹1,49,999 pic.twitter.com/9m9SQmxCTn
Vivo X200 FE की मुख्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- भारत वर्जन में Vivo X200 FE Funtouch OS 15 पर चलेगा, जो Android 15 बेस्ड है।
- ऑफिशियल टीजर के अनुसार, इसमें Google Gemini का बेहतर इंटीग्रेशन मिलेगा, जो Vivo के अपने ऐप्स के साथ स्मार्ट चैटबोट फीचर्स प्रदान करेगा।
- डिस्प्ले: 6.31 इंच का LTPO AMOLED, 1216 x 2640 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, और 5000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस।
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट, जो लगभग फ्लैगशिप लेवल का प्रदर्शन देगा।
- कैमरा: Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप — 50MP मुख्य कैमरा, 50MP टेलीफोटो कैमरा, और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा।
- बैटरी: बड़ी 6,500mAh बैटरी, 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ।
- अन्य फीचर्स: IP68+IP69 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट।
