Vivo X200 FE: वीवो ला रहा है पावरफुल स्मार्टफोन, Dimensity 9300+ और 12GB रैम के साथ मिलेगा बहुत कुछ

वीवो ला रहा है पावरफुल स्मार्टफोन, Dimensity 9300+ और 12GB रैम के साथ मिलेगा बहुत कुछ
X
vivo X200 FE को गीकबेंच पर Dimensity 9300+ प्रोसेसर, 12GB RAM और Android 15 के साथ देखा गया है। फोन में 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग जैसी दमदार स्पेसिफिकेशन्स मिलने की उम्मीद है। जानें भारत में संभावित लॉन्च डेट और कीमत।

Vivo X200 FE Launch date: वीवो जल्द ही भारत में अपनी नई X200 FE सीरीज का पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। मॉडल नंबर V2503 के साथ vivo X200 FE को गीकबेंच लिस्टिंग में देखा गया है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 9300+ चिपसेट, 12GB रैम और Android 15 का सपोर्ट मिलेगा। यह डिवाइस गीकबेंच पर सिंगल-कोर में 2087 और मल्टी-कोर में 6808 स्कोर हासिल किया है, जो हाल ही में आए Vivo T4 Ultra के समान है।

Vivo X200 FE के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.31 इंच की 1.5K 120Hz AMOLED डिस्प्ले
  • 50MP IMX921 प्राइमरी कैमरा
  • 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस
  • 50MP Sony IMX882 3X टेलीफोटो कैमरा
  • 50MP फ्रंट कैमरा
  • 6500mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग
  • IP68 + IP69 डस्ट-और-वॉटर रेसिस्टेंस

भारत में लॉन्च और कीमत:

vivo X200 FE को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 12GB + 256GB और 16GB + 512GB मॉडल शामिल होगा। इनकी कीमतें ₹50,000 से ₹60,000 के बीच बताई जा रही हैं और भारत में इसे जुलाई 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।

हालांकि, वीवो ने इस फोन की आधिकारिक कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसकी लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा कर सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story