Upcoming Smartphones: जनवरी 2026 में लॉन्च होंगे Vivo के चार पावरफुल स्मार्टफोन्स, कीमतें हुईं लीक

Vivo V70, V70 Elite, X200T और X300 FE की भारत लॉन्च टाइमलाइन और संभावित कीमतें लीक हो गई हैं।
Vivo एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 2026 की शुरुआत में अपने कई नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है, जिनमें Vivo V70 Series, Vivo X200T और Vivo X300 FE शामिल हैं। लॉन्च से पहले ही इन फोनों की भारत में लॉन्च टाइमलाइन और संभावित कीमतें ऑनलाइन लीक हो गई हैं, जिससे यूजर्स के बीच उत्सुकता काफी बढ़ गई है।
Vivo V70 Series, X200T और X300 FE भारत में कब होंगे लॉन्च?
टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार, Vivo जनवरी 2026 के आखिर में भारत में तीन नए मॉडल लॉन्च कर सकता है। इनमें Vivo V70, Vivo V70 Elite और Vivo X200T शामिल बताए जा रहे हैं। वहीं, Vivo X300 FE को कंपनी बाद के चरण में भारतीय बाजार में उतार सकती है। हालांकि, Vivo की ओर से फिलहाल किसी भी लॉन्च डेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Vivo V70 Series, X200T और X300 FE की संभावित कीमतें
लीक रिपोर्ट्स में इन अपकमिंग Vivo फोनों की एक्सपेक्टेड कीमतों का भी खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक Vivo V70 की कीमत करीब 45,000 रुपये हो सकती है। Vivo V70 Elite लगभग 50,000 रुपये में लॉन्च हो सकता है। Vivo X200T की कीमत 55,000 रुपये के आसपास बताई जा रही है। इसके अलावा, Vivo X300 FE को करीब 60,000 रुपये की कीमत पर उतारे जाने की उम्मीद है। हालांकि, टिप्स्टर ने साफ किया है कि ये कीमतें अनुमानित हैं और लॉन्च के समय इनमें बदलाव संभव है।
🇮🇳 Exclusive
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) December 19, 2025
This is what I’ve heard from my source: Vivo is planning to launch the V70, V70 Elite, and X200T (late January 2026) soon, while the X300 FE is expected to launch at a later stage.
The Vivo V70 is said to launch in a single configuration with 8GB RAM + 256GB…
Vivo V70 के कॉन्फिगरेशन और कलर ऑप्शन
लीक के अनुसार, Vivo V70 भारत में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। फोन को Red और Yellow कलर ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की भी चर्चा है।
Vivo V70 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (लीक)
हाल ही में Vivo V70 को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां इसके कुछ अहम फीचर्स सामने आए हैं। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का विकल्प भी हो सकता है। यह स्मार्टफोन Android 16 पर काम करेगा और इसमें 5G, Bluetooth, NFC और Wi-Fi जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इसके अलावा, Vivo V70 को पहले BIS (Bureau of Indian Standards) और Geekbench पर भी मॉडल नंबर V2538 के साथ स्पॉट किया जा चुका है। Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसे 8GB रैम के साथ टेस्ट किया गया। बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो फोन ने सिंगल-कोर में 1,235 अंक और मल्टी-कोर में 3,920 अंक हासिल किए हैं।
