Vivo V70 Series जल्द होगी लॉन्च: 50MP Zeiss कैमरा के साथ मिलेगी 6,500mAh बैटरी, कीमत और फीचर्स हुए लीक

Vivo V70 Series India Launched Timeline Price Leak
Vivo अपनी नई Vivo V70 Series को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे लेकर लगातार नई जानकारियाँ सामने आ रही हैं। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरीज़ में यूज़र्स को 50MP Zeiss-ट्यूनड कैमरा, दमदार 6,500mAh की बड़ी बैटरी और प्रीमियम डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है कि Vivo इस सीरीज़ को प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में उतारेगा, जिसकी कीमत ₹55,000 से कम हो सकती है। लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स, डिज़ाइन और कलर ऑप्शन्स लीक हो चुके हैं, जिससे यह साफ है कि Vivo V70 सीरीज़ कैमरा लवर्स और पावर यूज़र्स दोनों के लिए एक मजबूत विकल्प बन सकती है।
Vivo V70 Series की कीमत और लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)
टिप्स्टर योगेश ब्रार के हवाले से Smartprix की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V70 सीरीज़ भारत में फरवरी के मध्य में लॉन्च की जाएगी और इसे प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस सीरीज़ की कीमत भारत में ₹55,000 से कम हो सकती है।
Vivo V70 को Passion Red और Lemon Yellow कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। Vivo V70 Elite के Passion Red, Sand Beige और Black कलर्स में आने की उम्मीद है। हालांकि, Vivo ने अभी तक भारत में इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
Vivo V70 Series में मिलेगा शानदार डिजाइन
डिज़ाइन की बात करें तो Vivo V70 Elite और Vivo V70 लगभग एक जैसे दिखाई देते हैं। दोनों स्मार्टफोन्स को ब्लैक कलर में दिखाया गया है।फोन में स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल के अंदर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसके साथ LED फ्लैश होगा। बैक पैनल के नीचे बाईं ओर वर्टिकली अलाइन्ड Vivo ब्रांडिंग देखने को मिल सकती है।
दाईं तरफ पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिए जा सकते हैं। फ्रंट में Vivo V70 Elite में होल-पंच डिस्प्ले कटआउट हो सकता है, जिसमें सेल्फी कैमरा होगा। फोन में पतले बेज़ल्स भी देखने को मिल सकते हैं।
संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Vivo V70 और Vivo V70 Elite दोनों में 6.59-इंच Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। साथ ही Vivo V70 Elite में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। वहीं, स्टैंडर्ड Vivo V70 में Snapdragon 7 Gen 4 SoC दिया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए, इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP Zeiss-ट्यूनड टेलीफोटो कैमरा (3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ) मिल सकता है।
बैटरी और ड्यूरैबिलिटी
हाल ही में मॉडल नंबर V2538 वाले Vivo फोन का EU Energy Label सामने आया था, जिसे Vivo V70 बताया जा रहा है। इसमें 6,320mAh बैटरी हो सकती है, जिसे मार्केटिंग में 6,500mAh कहा जा सकता है। बैटरी के 900 चार्ज साइकल तक 80% कैपेसिटी बनाए रखने का दावा किया गया है। फोन में 55W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा, डिवाइस में IP68 रेटिंग हो सकती है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित बनाएगी।
