Vivo V70 जल्द होगा लॉन्च: FCC सर्टिफिकेशन पर दिखी पहली झलक, 12GB रैम के साथ मिलेगा धांसू कैमरा-बैटरी

Vivo V70 Listed on FCC database
X

Vivo V70 जल्द होगा लॉन्च, ऑनलाइन डेटाबेस पर लीक हुई डिटेल्स। 

Vivo V70 जल्द लॉन्च हो सकता है। हाल ही में डिवाइस को FCC सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। इसके मुताबिक, फोन में 12GB RAM, 256GB स्टोरेज, 5G सपोर्ट, Android 16 और Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर जैसे धांसू फीचर्स मिलेंगे।

Vivo अपनी अगली V-सीरीज़ के तहत नया Vivo V70 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में इस अपकमिंग हैंडसेट को अमेरिका के Federal Communications Commission (FCC) डेटाबेस में देखा गया है, जिससे इसके हार्डवेयर और कनेक्टिविटी से जुड़े कुछ अहम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। हालांकि Vivo ने अभी तक इस डिवाइस या इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

FCC लिस्टिंग में सामने आई डिटेल्स

FCC डेटाबेस के अनुसार, इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर V2538 है, जिसे पहले भी अन्य सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म्स पर Vivo V70 से जोड़ा जा चुका है। लिस्टिंग में वायरलेस टेस्टिंग से जुड़े डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं, जिनसे यह पुष्टि होती है कि फोन में 5G कनेक्टिविटी, Bluetooth, NFC और Wi-Fi 6 का सपोर्ट मिलेगा।

FCC लिस्टिंग से यह भी पता चलता हैं कि Vivo V70 का कम से कम एक वेरिएंट 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। संभावना है कि Vivo अपनी V-सीरीज में भी हाई-मेमोरी ऑप्शन देना जारी रख सकती है, जैसा कि हाल के मॉडलों में देखा गया है।

सॉफ्टवेयर और अन्य डिटेल्स

FCC लिस्टिंग के अनुसार, Vivo V70 Android 16 के साथ आउट-ऑफ-द-बॉक्स आ सकता है, जिस पर Vivo का कस्टम OriginOS दिया जाएगा। अगर यह जानकारी सही साबित होती है, तो V70 उन शुरुआती स्मार्टफोन्स में शामिल हो सकता है जो Android के नए वर्जन के साथ लॉन्च होंगे, हालांकि यह लॉन्च टाइमलाइन और रीजनल सॉफ्टवेयर स्ट्रैटेजी पर निर्भर करेगा।

पहले सामने आए बेंचमार्क डेटा के मुताबिक, यही मॉडल नंबर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ भी देखा गया है। अगर इसकी पुष्टि होती है, तो Vivo V70 को अपर मिड-रेंज सेगमेंट में रखा जाएगा, जहां फोकस बेहतर परफॉर्मेंस, पावर एफिशिएंसी और AI फीचर्स पर होगा।

लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

Vivo ने अभी तक Vivo V70 के लॉन्च या उपलब्धता को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, FCC सर्टिफिकेशन और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर इसकी मौजूदगी यह इशारा करती है कि फोन का लॉन्च ज्यादा दूर नहीं है। Vivo V70, इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Vivo V60 का सक्सेसर हो सकता है, जिसमें कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी से जुड़े कई अपग्रेड देखने को मिले थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story