अपकमिंग स्मार्टफोन: Vivo V70 Elite 5G फोन BIS पर लिस्ट, Vivo Y51 5G के साथ भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च

vivo-v70-elite-5g-bis-listing-india-launch
X

Vivo V70 Elite 5G स्मार्टफोन 5G BIS डेटाबेस पर लिस्ट हुआ, जल्द हो सकता है लॉन्च।

Vivo V70 Elite 5G स्मार्टफोन लॉन्च से पहले BIS डेटाबेस पर लिस्ट हुआ है। Vivo Y51 5G के साथ भारत में जल्द लॉन्च के संकेत मिले हैं। जानिए Vivo V70 सीरीज की कीमत, फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स।

Vivo अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को भारत में तेजी से विस्तार देने की तैयारी में है। इसी कड़ी में Vivo V70 Elite 5G को हाल ही में Bureau of Indian Standards (BIS) डेटाबेस पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि कंपनी इस फोन को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। Vivo V70 Elite 5G के साथ-साथ Vivo Y51 5G भी BIS वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है।

BIS लिस्टिंग से सामने आए मॉडल नंबर

टेक ब्लॉगर Anvin (@ZionsAnvin) ने X पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि हाल ही में भारत के Bureau of Indian Standards (BIS) ने Vivo के चार नए स्मार्टफोन्स को सर्टिफाई किया है। पोस्ट के मुताबिक, मॉडल नंबर V2544 के साथ Vivo Y51 5G, V2548 के साथ Vivo V70 Elite 5G, V2538 के साथ Vivo V70 और V2545 के साथ Vivo T5x 5G को BIS से मंजूरी मिली है। आमतौर पर BIS सर्टिफिकेशन किसी भी स्मार्टफोन के आधिकारिक लॉन्च से पहले सामने आता है, ऐसे में माना जा रहा है कि Vivo आने वाले समय में भारत में एक से ज्यादा नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकता है।


Vivo V70 सीरीज की तैयारियां तेज

इससे पहले मॉडल नंबर V2538 वाला एक Vivo फोन भी BIS डेटाबेस में देखा गया था, जिसे Vivo V70 बताया जा रहा है। यह स्मार्टफोन Vivo V60 का सक्सेसर हो सकता है। हालांकि BIS लिस्टिंग में स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं होता, लेकिन इससे V-सीरीज के विस्तार की पुष्टि जरूर होती है। इसके अलावा, मॉडल नंबर V2545 के साथ एक अन्य Vivo फोन BIS पर लिस्ट हुआ है, जिसे Vivo T5x 5G माना जा रहा है। यह फोन Vivo T4x 5G का अपग्रेड वर्जन हो सकता है।

Vivo V70 Series के मॉडल्स

लीक्स और रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo V70 सीरीज में कई मॉडल लॉन्च हो सकते हैं, जिनमें Vivo V70, Vivo V70 Elite 5G, Vivo V70 FE 5G और Vivo V70 Lite 5G के शामिल होने की उम्मीद है।

Vivo V70 के संभावित स्पेसिफिकेशन

Vivo V70 को पहले Geekbench पर देखा गया था, जहां इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और Adreno 722 GPU का जिक्र था। इससे संकेत मिलता है कि फोन में Snapdragon 7 Gen 4 SoC दिया जा सकता है। लिस्टिंग के अनुसार फोन Android 16 पर काम कर सकता है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि Vivo V70 चीन में लॉन्च हुए Vivo S50 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। फोन के भारत में जनवरी 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

संभावित कीमत

Vivo V70 की कीमत करीब ₹45,000 से शुरू हो सकती है। जबकि Vivo V70 Elite 5G की अनुमानित कीमत ₹50,000 बताई जा रही है

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story