200MP कैमरा वाला Vivo V60e लॉन्च: कीमत ₹29,999 से शुरू, मिलेगी फुली वॉटरप्रूफ बॉडी, 90W चार्जिंग, AI फीचर्स

Vivo V60e भारत में 200Mp कैमरा के साथ लॉन्च हुआ।
Vivo V60e भारत में लॉन्च हो गया है। यह हैंडसेट प्रीमियम डिजाइन और जबरदस्त कैमरा-बैटरी के साथ आता है। खास बात है कि इसकी कीमत सिर्फ ₹29,999 से शुरू होती है। बजट कीमत के बावजूद भी फोन में फ्लैगशिप लेवल का 200MP कैमरा मिलता है, जो शानदार 30x जूमिंग पावर और 85mm पोर्ट्रेट के साथ आता है।
पावर के लिए हैंडसेट में 6,500mAh की बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें अधिकतम 12 जीबी तक रैम मिलती है। चलिए अब इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारें में जानें।
Vivo V60e की भारत में कीमत
Vivo V60e दो खूबसूरत रंगों Elite Purple और Noble Gold रंगों में उपलब्ध है, जिसे Vivo की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। फोन को भारत में तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेश में लॉन्च किया गया है। इनकी कीमतें इस प्रकार है-
- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज – ₹29,999
- 8GB RAM + 256GB स्टोरेज – ₹31,999
- 12GB RAM + 256GB स्टोरेज – ₹33,999
Vivo V60e के फीचर्स
Vivo V60e फोन 6.77-इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,600 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस, 1.07 बिलियन कलर्स और लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन है। स्क्रीन में डायमंड शील्ड ग्लास भी है।
यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7360-टर्बो चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। आउट ऑफ द बॉक्स डिवाइस एंड्रॉइड 15-बेस्ड FuntouchOS 15 पर चलता है।
शानदार 200MP कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो, Vivo V60e में 200MP का प्राइमरी शूटर वाला डुअल-रियर कैमरा यूनिट दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS), 30x ज़ूम और 85mm पोर्ट्रेट इमेजिंग को सपोर्ट करता है। मेन कैमरे को 8Mp के अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस और ऑरा लाइट के साथ जोड़ा गया है, जिसे LED फ्लैश के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।फ्रंट में, इसमें AI Aura Light Portrait सपोर्ट वाला 50MP का Eye Auto-Focus + ग्रुप सेल्फी कैमरा है। कंपनी ने कहा कि यह भारत का पहला फोन है जो AI फेस्टिवल पोर्ट्रेट, AI फोर सीजन पोर्ट्रेट और इमेज एक्सपैंडर फीचर्स से लैस है।
