Vivo V60e: 90W चार्जिंग, Aura Light कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च, पानी में भीगने पर भी नहीं होगा खराब

Vivo V60e
X

Vivo V60e

Vivo V60e जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। लीक के मुताबिक, डिवाइस में 90W चार्जिंग, Aura Light कैमरा के साथ IP69 रेटिंग होगी, जो इसे धूल व पानी से सुरक्षित रखेगी।

Vivo जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Vivo V60e लॉन्च करने वाला है।लॉन्च से पहले लीक रिपोर्ट्स में डिवाइस के मुख्य फीचर्स से पर्दा उठ गया है। कहा जा रहा है यह फोन 90W फास्ट चार्जिंग, Aura Light कैमरा और दमदार वाटर-रेसिस्टेंट डिजाइन के साथ आने वाला है। IP68 और IP69 रेटिंग के साथ यह डिवाइस पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर, 12GB तक RAM और 6,500mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है।

Vivo V60e की भारत में कीमत (संभावित)

91Mobiles Hindi की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में Vivo V60e की शुरुआती कीमत ₹28,999 हो सकती है, जिसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगा। इसका 256GB स्टोरेज वेरिएंट ₹30,999 में आ सकता है। वहीं, टॉप वेरिएंट जिसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज होगा, उसकी कीमत ₹31,999 हो सकती है। यह फोन दो रंगों में आ सकता है — Noble Gold और Elite Purple।

Vivo V60e के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

Vivo V60e एक दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन होगा, जिसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह प्रोसेसर 4nm तकनीक पर आधारित है और इसकी अधिकतम स्पीड 2.5GHz होगी। फोन में 8GB से लेकर 12GB तक की RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।

बैटरी की बात करें तो इसमें 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके डिजाइन की बात करें तो यह फोन Vivo V60 जैसा दिखेगा। इसके पीछे की तरफ वर्टिकल पिल-शेप में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके बाहर Aura Light भी नजर आएगा।

फोन को पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए इसमें IP68 और IP69 रेटिंग दी जा सकती है। साथ ही, स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें Diamond Shield Glass भी दिया जाएगा। फोन के पीछे के निचले दाएं कोने में पारंपरिक Vivo की ब्रांडिंग भी देखने को मिलेगी, जिससे इसका लुक Vivo V60 से मिलता-जुलता होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story