Vivo V60 भारत में लॉन्च: 50Mp फ्रंट कैमरा, 16GB रैम, AI फीचर्स से है लैस, इतनी है कीमत

Vivo V60 Launch in india
X

Vivo V60 Launch in india 

Vivo V60 भारत में आज लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹36,999 है, जो टॉप मॉडल के लिए ₹45,999 तक जाती है। जानिए इस प्रीमियम हाई-फाई स्मार्टफोन में क्या मिलेगा खास?

वीवो ने भारतीय बाजार में आज (12 अगस्त) अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo V60 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन कई दमदार फीचर्स से लैस है। इसमें शानदार 50Mp सेल्फी कैमरा के साथ बैक में 50Mp ट्रिपल कैमरा सेटअप उपलब्ध है। परफॉर्मेंस के लिए, डिवाइस में शक्तिशाली napdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और 6,500mAh की बैटरी दी गई है।

इसके साथ ही, यह फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ आता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। आइए अब जानें Vivo V60 की भारत में कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन के बारें में डिटेल से।

Vivo V60 की कीमत और उपलब्धता
Vivo V60 को भारतीय मार्केट में ₹36,999 की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। इसमें तीन स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। जिनकी कीमत इस प्रकार है-

  • 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत ₹38,999
  • 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत ₹40,999
  • टॉप मॉडल 16GB + 512GB की कीमत ₹45,999 है।

फोन तीन रंगों में उपलब्ध होगा। इनमें Auspicious Gold, Mist Grey, और Moonlit Blue कलर ऑप्शन शामिल है। यह 19 अगस्त से Vivo India ई-स्टोर, ई-कॉमर्स साइट्स और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo V60 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
Vivo के नए फोन V60 में 6.77-इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 1.5K (1,080x2,392 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आती है। हैंडसेट 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 SoC द्वारा संचालित है, जो 16GB तक LPDDR4x रैम और 512GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।

Vivo का V60 एंड्रॉइड 15-आधारित Funtouch OS 15 के साथ आता है, और फोन को चार साल तक प्रमुख OS अपग्रेड और छह साल तक सुरक्षा अपडेट प्राप्त होंगे। यह AI इमेज एक्सपेंडर, AI स्मार्ट कॉल असिस्टेंट, AI कैप्शन और AI-समर्थित ब्लॉक स्पैम कॉल टूल जैसे कई AI फीचर्स से लैस है।

शानदार कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो, Vivo V60 में Zeiss-समर्थित ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसके मुख्य सेंसर में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर है। इसमें टेलीफोटो लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 सेंसर और अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन में आगे की तरफ 50-मेगापिक्सल का सेंसर है। फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।

शक्तिशाली बैटरी और फास्ट चार्जिंग
Vivo V60 में 6,500mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटिंग प्राप्त है। यह बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फ़िंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

Vivo V60 के मिस्ट ग्रे वेरिएंट का डाइमेंशन 163.53×76.96×7.53 मिमी है और इसका वज़न 192 ग्राम है। ऑस्पिशियस गोल्ड और मूनलिट ब्लू मॉडल क्रमशः 7.65 मिमी और 7.75 मिमी मोटे हैं। गोल्ड वेरिएंट का वज़न 200 ग्राम है, जबकि ब्लू वेरिएंट का वज़न 201 ग्राम है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story