Vivo V50 Elite Edition: 50Mp सेल्फी कैमरा, 12Gb रैम के साथ 15 मई को होगा लॉन्च, टीजर आया सामने

Vivo V50 Elite Edition 50Mp कैमरा के साथ भारत में आएगा।
Vivo V50 Elite Edition: Vivo भारत में V50 Elite Edition लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है और इसके रियर कैमरा मॉड्यूल की एक झलक भी दिखाई है। गौरतलब है कि फरवरी में लॉन्च हुए मौजूदा Vivo V50 में पिल-शेप वाला रियर कैमरा मॉड्यूल है। वहीं, अपकमिंग Elite Edition में गोल आकार (सर्कुलर) वाला कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। इस नए वेरिएंट में अधिकांश फीचर्स स्टैंडर्ड वर्जन जैसे ही होने की उम्मीद है। बता दें, इससे पहले अप्रैल में भारत में Vivo V50e वेरिएंट भी पेश किया गया था।
Vivo V50 Elite Edition भारत में कब होगा लॉन्च?
Vivo V50 Elite Edition भारत में 15 मई को दोपहर 12 बजे (IST) लॉन्च होगा, यह जानकारी कंपनी ने X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में दी। इसके साथ साझा किए गए वीडियो में फोन के बैक पैनल पर "Elite Edition" लिखा हुआ नजर आता है, जो इसके रियर कैमरा मॉड्यूल के ठीक नीचे है। इस फोन का कैमरा मॉड्यूल गोल आकार में हो सकता है, जो बेस Vivo V50 के पिल-शेप मॉड्यूल से अलग है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक Vivo V50 Elite Edition के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। टीज़र कैप्शन में कहा गया है कि यह फोन "ऐसी साउंड और पोर्ट्रेट्स के साथ आएगा जो आपको घेर लें — यह सिर्फ एक फोन नहीं है।"
Vivo V50 Elite Edition: संभावित फीचर्स
Vivo V50 Elite Edition में वैनिला Vivo V50 वेरिएंट के समान ही फ़ीचर होने की उम्मीद है। फ़ोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC, 90W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh की बैटरी, Zeiss-बैक वाला 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट और 50Mp का सेल्फी शूटर मिल सकता है।
Vivo V50 को IP68 और IP69 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग मिलने का दावा किया गया है। इसमें 6.77-इंच का फुल-HD+ क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश और 4,500 निट्स की पीक लोकल ब्राइटनेस के साथ आता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 15-आधारित FuntouchOS 15 के साथ आता है और 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
Vivo V50 की कीमत
Vivo V50 को भारत में लॉन्च के समय तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया था:
8GB + 128GB – ₹34,999
8GB + 256GB – ₹36,999
12GB + 512GB – ₹40,999
यह फोन तीन रंगों – Rose Red, Starry Blue, और Titanium Grey में आता है। Elite Edition की कीमत और अन्य विवरण लॉन्च के दिन सामने आ सकते हैं।
