कल होगा लॉन्च Vivo V50 Elite Edition: मिलेगा प्रीमियम फिनिश, तीन 50MP कैमरा और धांसू साउंड, जानें कीमत

Vivo V50 Elite Edition Launch Tomorrow: Vivo अपनी V50 सीरीज़ में एक नया प्रीमियम वेरिएंट V50 Elite Edition जोड़ने जा रहा है। इस हैंडसेट को कल यानी 15 मई 2025 गुरुवार को भारत में लॉन्च किया जाएगा, जो Vivo V50 सीरीज का हिस्सा होगा। यह फोन Zeiss के साथ मिलकर बनाए गए कैमरे और दमदार ऑडियो फीचर्स के साथ आएगा। सीरीज के अन्य फोन V50 और V50e की तुलना में इसमें बेहतर पोर्ट्रेट फोटोग्राफी, शानदार साउंड क्वालिटी और प्रीमियम डिजाइन मिलने वाला है। लॉन्च से पहले ही इसके टीज़र में दमदार कैमरा सेटअप और हाई-एंड लुक की झलक मिल चुकी है। यहां हम आने वाले V50 Elite Edition की कीमत, फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारें में बता रहे हैं। आइए देखें...
Zeiss कैमरे के साथ आएगा Vivo V50 Elite ए़डिशन
Vivo India ने अपने X (पूर्व में Twitter) अकाउंट पर Vivo V50 Elite Edition का टीज़र वीडियो शेयर करते हुए इसकी लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। यह नया स्मार्टफोन 15 मई को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। टीज़र में फोन का गोल आकार का कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है, जिस पर "co-engineered with Zeiss" की ब्रांडिंग मौजूद है, जो इसके एडवांस इमेजिंग फीचर्स की ओर इशारा करता है।
इसके साथ ही दिखाई गई टैगलाइन – "portraits that captivate" और "sound that surrounds" यह संकेत देती हैं कि कैमरा और ऑडियो क्वालिटी में Vivo V50 की तुलना में काफी सुधार देखने को मिलेगा।
Vivo V50 Elite Edition: संभावित फीचर्स
Vivo V50 Elite Edition में वैनिला Vivo V50 वेरिएंट के समान ही फ़ीचर होने की उम्मीद है। फ़ोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC, 90W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh की बैटरी, Zeiss-बैक वाला 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट और 50Mp का सेल्फी शूटर मिल सकता है।
Vivo V50 को IP68 और IP69 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग मिलने का दावा किया गया है। इसमें 6.77-इंच का फुल-HD+ क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश और 4,500 निट्स की पीक लोकल ब्राइटनेस के साथ आता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 15-आधारित FuntouchOS 15 के साथ आता है और 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
Elite Edition में क्या हो सकता है खास?
Vivo V50 Elite Edition में V50 के ज़्यादातर मुख्य स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकते हैं, लेकिन इसमें एक प्रीमियम डिज़ाइन, नया फिनिश, और संभवतः "Elite Edition" की खास ब्रांडिंग दी जा सकती है। Zeiss के साथ पार्टनरशिप की वजह से इसमें खासतौर पर पोर्ट्रेट फोटोग्राफी को बेहतर किया जा सकता है। साथ ही, ऑडियो के मामले में भी इसमें हाई-फाई (Hi-Fi) क्वालिटी वाला अपग्रेड मिलने की उम्मीद है, जिससे यूज़र्स को ज्यादा इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा।
Elite Edition की कितनी होगी कीमत?
वीवो ने भारत में अपनी V50 सीरीज को ₹34,999 की शुरूआती कीमत पर पेश किया था। उम्मीद जताई जा रही है कि ब्रांड के अगले प्रीमियम फोन Elite Edition की अनुमानित कीमत लगभग ₹40,000 के आसपास हो सकती है। यह फोन iQOO Neo 10 (India) और आगामी Realme GT 7 जैसी मिड-प्रीमियम डिवाइसेज़ को टक्कर देगा।
