Vivo TWS Air 3 Pro लॉन्च: 47 घंटे तक सुन सकेंगे बिना रुकावट के म्यूजिक, जानिए कीमत और फीचर्स

Vivo TWS Air 3 Pro
वीवो ने अपने नए ऑडियो डिवाइस Vivo TWS Air 3 Pro ईयरफोन्स को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये ईयरफोन्स कुल मिलाकर 47 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने एक लॉन्ग बैटरी लाइफ वेरिएंट भी पेश किया है, जो चार्जिंग केस समेत 52 घंटे तक चल सकता है। ये ईयरफोन्स 12mm ड्राइवर्स से लैस हैं और इनमें 50dB तक का एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट मिलता है। जानिए इन ईयरबड्स की कीमत और अन्य फीचर्स ।
Vivo TWS Air 3 Pro: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Vivo TWS Air 3 Pro इयरफ़ोन में राउंडेड स्टेम्स के साथ इन-ईयर डिज़ाइन है और यह IP54-रेटेड डस्ट- और स्प्लैश-रेसिस्टेंट बिल्ड से लैस है। यह 12 मिमी डायनेमिक ड्राइवर और 50dB ANC सपोर्ट के साथ आते हैं, जो बाहरी शोर के आधार पर ANC लेवल को ऑटोमेटिक रूप से एडजस्ट करता है। इयरफ़ोन में ट्रिपल-माइक्रोफ़ोन सिस्टम और L-साइज का विंड नॉइज़ रिडक्शन डक्ट भी शामिल है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह बैकग्राउंड नॉइज़ को 94 प्रतिशत तक कम करता है।
Vivo ने TWS Air 3 Pro इयरफ़ोन को DeepX 3.0 स्टीरियो इफ़ेक्ट तकनीक से लैस किया है। इयरफ़ोन बास, वोकल्स और ट्रेबल प्रीसेट EQ मोड प्रदान करते हैं। वे चार अलग-अलग मोड - कॉन्सर्ट, स्टूडियो, थिएटर और हॉल में एक इमर्सिव स्थानिक ध्वनि अनुभव भी प्रदान करते हैं। हेडसेट में एक इनबिल्ट फीडबैक माइक्रोफ़ोन है जो एक संतुलित ऑडियो अनुभव सुनिश्चित करने के लिए वास्तविक समय में मिडरेंज और बास फ़्रीक्वेंसी को समायोजित करने के लिए कहा जाता है।
वीवो TWS एयर 3 प्रो इयरफ़ोन LC3 ऑडियो कोडेक, ब्लूटूथ 6.0 और डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। यह गेमिंग या स्ट्रीमिंग के दौरान ऑडियो-विज़ुअल लैग को कम करने के लिए 44ms तक की लो लेंटेसी प्रदान करते हैं। कंपनी का दावा है कि चार्जिंग केस के साथ यह बड्स 47 घंटे तक कुल प्लेबैक समय दे सकते है, जबकि लंबी बैटरी लाइफ़ एडिशन में कुल 52 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा, इनसे मात्र 10 मिनट की क्विक चार्जिंग पर तीन घंटे तक की बैटरी लाइफ प्राप्त की जा सकती है।
Vivo TWS Air 3 Pro की कीमत
Vivo TWS Air 3 Pro की कीमत और उपलब्धता की बात करें तो, इसके बेस वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 199 (लगभग ₹2,400) रखी गई है, जबकि लॉन्ग बैटरी लाइफ वेरिएंट की कीमत CNY 229 (लगभग ₹2,700) तय की गई है। ये दोनों वेरिएंट 2 जुलाई और 10 जुलाई से क्रमशः कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कलर ऑप्शन के तौर पर ये ईयरफोन्स Galaxy Black और Vitality White रंगों में पेश किए गए हैं।
