अगले हफ्ते आ रहा Vivo T4R 5G: इसमें है 4K रिकॉर्डिंग, IP69 रेटिंग, अल्ट्रा स्लिम कर्व्ड डिस्प्ले

Vivo T4R 5G india Launched Date
Vivo T4R 5G india Launched Date: Vivo जल्द ही भारत में अपनी T4 सीरीज़ में नया स्मार्टफोन Vivo T4R 5G लॉन्च जा रहा है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कि है कि यह डिवाइस इंडिया में अगले हफ्ते पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने टीजर शेयर कर हैंडसेट का डिजाइन और कुछ मुख्य फीचर्स की पुष्टि की है। कंपनी का दावा है कि यह हैंडसेट भारत का सबसे पतला क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन होगा।
Vivo T4R 5G भारत में कब होगा लॉन्च?
Vivo T4R 5G को भारत में 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे लन्च किया गया जाएगा। कंपनी के अनुसार, Vivo T4R 5G को Vivo India e-store, Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा। फोन में MediaTek Dimensity 7400 SoC चिपसेट दिया जाएगा, जो इसे 5G नेटवर्क और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए सक्षम बनाता है।
कैमरा और वीडियो फीचर्स
Vivo ने पुष्टि की है कि इस फोन में पीछे की तरफ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा। खास बात यह है कि फोन के फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे, जो इस प्राइस रेंज में एक प्रीमियम फीचर माना जा रहा है।
डिज़ाइन और डिस्प्ले
प्रमोशनल इमेजेस के अनुसार, Vivo T4R 5G का डिज़ाइन काफी हद तक Vivo T4 Ultra जैसा है। फोन के बैक पैनल के टॉप लेफ्ट में एक पिल-शेप्ड वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें दो कैमरा सेंसर एक गोल स्लॉट में फिट किए गए हैं। इसके नीचे Aura Light जैसा रिंग-शेप्ड लाइट फीचर भी दिया गया है।
फोन में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा, जिसके चारों ओर पतले और समान बेज़ल्स दिखते हैं। टॉप सेंटर में होल-पंच कैमरा कटआउट दिया गया है। फोन के दाहिने किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मौजूद हैं।
डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस + अन्य फीचर्स
Vivo T4R 5G को IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, यानी यह डस्ट और पानी से अच्छी तरह सुरक्षित रहेगा। इसकी मोटाई सिर्फ 7.3mm है, जिससे यह भारत का सबसे पतला क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन बताया जा रहा है।
