32MP सेल्फी कैमरा, कर्व्ड डिस्प्ले और AI Note Assist वाला Vivo T4 Ultra लॉन्च, जानें कीमत-खूबियां

Vivo T4 Ultra Launch price india
X

Vivo T4 Ultra फोन भारत में ₹37,999 में लॉन्च हुआ। 

Vivo T4 Ultra फोन भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत ₹37,999 रखी गई है। फोन में शानदार कैमरा, बैटरी, प्रोसेसर के साथ तगड़े AI फीचर्स उपलब्ध है।

Vivo T4 Ultra Launch in india: वीवो का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo T4 Ultra आज (बुधवार) को लॉन्च हो गया है। यह हैंडसेट टॉप-नॉच फीचर्स से लैस है। इसके फ्रंट में शानदार 32Mp का कैमरा दिया है और बैक में 100x HyperZoom के साथ 50Mp का ट्रिपल कैमरा सेटअप उपलब्ध है। पावर के लिए डिवाइस में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी है।

इसके अलावा, T4 Ultra फोन में कई AI सपोर्टेड जबरदस्त फीचर्स भी शामिल किए है। इनमें Google के सर्किल टू सर्च और AI Note Assist जैसे कई शानदार फीचर्स है। आइए अब लेटेस्ट Vivo T4 Ultra की भारत में कीमत, सेल डेट, और खासियत के बारें में जानें...

Vivo T4 Ultra की भारत में कीमत और उपलब्धता
भारत में Vivo T4 Ultra फोन को 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹37,999 है। वहीं, 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹39,999 और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत ₹41,999 है। फोन को Meteor Grey और Phoenix Gold रंगों में उपलब्ध कराया गया है। यह 18 जून से Flipkart, Vivo India की ई-स्टोर वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

खास बात है कि एक्सक्लूसिव लॉन्च ऑफर के तहत, ग्राहक फोन को HDFC, SBI, और Axis बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 3 हजार रुपए तक फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, 5 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफऱ किया जा रहा है। साथ ही 9 महीने तक नो कोस्ट EMI ऑप्शन भी मिलता है।

Vivo T4 Ultra के फीचर्स
Vivo T4 Ultra एक प्रीमियम स्मार्टफोन है जो 6.67-इंच की 1.5K क्वाड-कर्व AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजोल्यूशन 1260x2800 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 5,000 निट्स तक लोकल पीक ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट करती है। साथ ही, इसमें HDR10+ सपोर्ट और आंखों की सुरक्षा के लिए SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी दिया गया है।

प्रोसेसर और रैम
फोन में 4nm आधारित ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर है, जिसे 8GB या 12GB LPDDR5 रैम और 256GB या 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह डिवाइस Android 15 आधारित FuntouchOS 15 पर चलता है।

शानदार कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो, पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा यूनिट दी गई है जिसमें 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर (OIS और f/1.88 अपर्चर के साथ), 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 50MP Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है। यह टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल, 10x टेलीफोटो मैक्रो और 100x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है, और इसमें OIS व EIS दोनों ही हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है।

शाक्तिशाली बैटरी और स्मार्ट फीचर्स
बैटरी की बात करें तो Vivo T4 Ultra में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में डुअल नैनो सिम, 5G, 4G, Bluetooth 5.4, Wi-Fi, OTG, GPS (NavIC सपोर्ट के साथ) और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

AI फीचर्स में AI Note Assist, AI Erase, AI Transcript Assist और AI Call Translation जैसे टूल्स शामिल हैं, साथ ही यह Google के Circle to Search फीचर को भी सपोर्ट करता है जो स्क्रीन पर किसी भी टेक्स्ट, इमेज या वीडियो को सर्च करने में मदद करता है।

यह फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह धूल और छींटों से सुरक्षित रहता है। डिज़ाइन की बात करें तो Meteor Grey वेरिएंट का साइज 160.5 x 75.02 x 7.43mm और वजन 192 ग्राम है, जबकि Phoenix Gold वेरिएंट थोड़ा भारी है और इसकी मोटाई 7.45mm तथा वजन 193 ग्राम है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story