11 जून को लॉन्च होगा Vivo T4 Ultra!: धांसू फीचर्स के साथ मिलेगी 10x कैमरा जूम पावर और कर्व्ड डिस्प्ले

Vivo T4 Ultra india Launch Date
X

Vivo T4 Ultra india Launch Date

Vivo T4 Ultra की भारत में 11 जून को लॉन्च किया गया जाएगा। कंपनी ने घोषणा कर बताया है कि यह सफेद और भूरे रंग के मार्बल-पैटर्न फिनिश समेत 10x कैमरा जूम पावर के साथ दस्तक देगा।

Vivo T4 Ultra india Launch Date: वीवो के मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Vivo T4 Ultra की भारत में लॉन्च डेट से आखिरकार पर्दा उठा हो गया है। कंपनी ने न केवल अधिकारिक तौर पर आने वाले हैंडसेट की लॉन्च डेट का खुलासा किया है, बल्कि इसके रंग विकल्पों और कुछ प्रमुख फीचर्स की झलक भी दी है। वीवो अपनी T4 सीरीज़ का अल्ट्रा वेरिएंट यानी Vivo T4 Ultra को भारतीय बाजार में 11 जून को दोपहर 12 बजे (IST) लॉन्च करने जा रहा है। यहां हम फोन की सामने आई डिटेल्स के बारें में बता रहे हैं। आइए देखें....

Vivo T4 Ultra इंडिया लॉन्च और उपलब्धता
वीवो अपने नए Vivo T4 Ultra फोन को भारत में 11 जून को दोपहर 12 बजे IST पर करेगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि लॉन्च के बाद स्मार्टफोन देश में Flipkart, वीवो इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर के ज़रिए बेचा जाएगा। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट पर फोन का डेडीकेटिड सपोर्टेड पेज लाइव हो चुका है। जहां इसके AI-बेस्ड फीचर्स और 10x टेलीफोटो मैक्रो कैमरा ज़ूम पावर को टीज किया गया है।

एक्स पर शेयर किए टीज़र में T4 Ultra फोन को ब्लैक कलर के साथ-साथ सफेद और भूरे रंग के मार्बल-पैटर्न फिनिश में देखा गया है। कैमरा मॉड्यूल का डिज़ाइन पहले लॉन्च हुए Vivo T3 Ultra से मिलता-जुलता है। रियर पैनल के टॉप लेफ्ट कोने में एक oval-shaped का कैमरा आइलैंड दिखता है, जिसमें दो कैमरा सेंसर एक सर्कुलर स्लॉट में लगे हैं। तीसरा कैमरा, जो कि संभवतः एक टेलीफोटो लेंस हो सकता है, सर्कल के नीचे है, और उसके बाद रिंग-शेप LED फ्लैश यूनिट दी गई है।

Vivo का दावा है कि T4 Ultra अपने सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 10x टेलीफोटो मैक्रो ज़ूम की क्षमता होगी। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। रियर कैमरा मॉड्यूल पर दिखी इनस्क्रिप्शन से यह भी संकेत मिलता है कि फोन में 100x तक का डिजिटल ज़ूम सपोर्ट होगा। इसके अलावा, फोन में 1.5K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होने की भी पुष्टि की गई है।

Vivo T4 Ultra के संभावित फीचर्स
पिछले लीक से पता चलता है कि वीवो T4 अल्ट्रा 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। ऑप्टिक्स के लिए, इसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX921 प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर होने की उम्मीद है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 सीरीज़ चिपसेट होने की उम्मीद है। यह 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। हैंडसेट के एंड्रॉइड 15-आधारित फनटच ओएस 15 के साथ आने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story