Vivo T4 Lite 5G से लेकर POCO F7 तक!: कल भारत आ रहे 3 जबरदस्त स्मार्टफोन, एक की कीमत 8 हजार से भी होगी कम

Vivo T4 Lite 5G POCO F7 Tecno Spark Go 2 Launch Tomorrow
नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। कल यानी मंगलवार 24 जून को भारतीय मार्केट में कई नए स्मार्टफोन जोरदार एंट्री करने के लिए तैयार हैं। इनमें Vivo T4 Lite 5G से लेकर POCO F7 और टेक्नो का tecno spark go 2 हैंडसेट शामिल है। बजट हो या परफॉर्मेंस, ये डिवाइस हर कैटेगरी के यूजर्स को टारगेट करते हैं। इनमें शानदार कैमरा, बैटरी, प्रोससेर जैसे तगड़े फीचर्स मिलेंगे। ऐसे में आपकी सुविधा के लिए हमने कल लॉन्च होने जा रहे नए स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है। चलिए जानते हैं कल भारतीय बाजार में किन स्मार्टफोन्स का बोलबाला रहेगा...
Tecno Spark Go 2
लॉन्च की तारीख: 24 जून 2025

विशेषताएं: iPhone जैसा बैक पैनल डिज़ाइन, पंच-होल डिस्प्ले, बजट सेगमेंट में लॉन्च होने वाला फोन। यह फोन Flipkart पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 8 हजार रुपए से कम होने की उम्मीद है। हालांकी सटीक जानकारी लॉन्च के समय सामने आएगी, लेकिन यह बजट रेंज में होगा।
Vivo T4 Lite 5G
लॉन्च की तारीख: 24 जून 2025, दोपहर 12 बजे
विशेषताएं: 6,000mAh की बैटरी, MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 8GB रैम, वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस। यह एक एंट्री-लेवल 5G फोन होगा, जिसमें डुअल रियर कैमरा (50MP प्राइमरी + 8MP फ्रंट कैमरा) शामिल होगा। कीमत 10,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।

POCO F7
लॉन्च की तारीख: 24 जून 2025

विशेषताएं: Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, 7,550mAh की बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग, 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision सपोर्ट। कैमरा सेटअप में 64MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड, और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है। WildBoost 4.0 गेमिंग ऑप्टिमाइज़ेशन फीचर भी होगा। कीमत 35,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है और यह Flipkart पर उपलब्ध होगा।
