Vivo T4 Lite 5G की सेल शुरू: ₹500 की छूट घर ले जाएं AI फीचर्स वाला सस्ता 5G फोन, देखें डिटेल

Vivo T4 Lite 5G Goes Sale in india
X

Vivo T4 Lite 5G Goes Sale in india

Vivo T4 Lite 5G की भारत में सेल आज से शुरू हो गई है। ऑफर के तहत आप अभी फोन को 500 रुपए की छूट के साथ मात्र ₹9,499 खरीद सकते हैं। देखें डिटेल।

Vivo T4 Lite 5G Goes on Sale: Vivo T4 Lite 5G को भारत में 24 जून को लॉन्च किया गया था। अब यह डिवाइस आखिरकार पहली बार बाजार में खरीद के लिए उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन 3 स्टोरेज वेरिएंट पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत ₹9,999 से शुरु होती है। हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है, जो शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करने का वादा करता है।

फोटोग्राफी के लिए आपको पीछे की तरफ, 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप, और 6,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसे SGS 5-स्टार एंटी-फॉल प्रोटेक्शन और MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हैं। आइए अब फोन का ऑफर प्राइस, फीचर्स और अन्य डिटेल जानें।

Vivo T4 Lite 5G की भारत में कीमत और ऑफर्स
भारत में Vivo T4 Lite 5G की शुरुआती कीमत ₹9,999 रखी गई है, जो कि इसके 4GB + 128GB वेरिएंट की है। वहीं, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹10,999 और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹12,999 है। यह स्मार्टफोन Prism Blue और Titanium Gold रंगों में उपलब्ध है।

SBI, HDFC और Axis Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों को ₹500 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। डिस्काउंट के बाद प्रभावी कीमतें क्रमशः ₹9,499, ₹10,499 और ₹12,499 हो जाती हैं। यह फोन Flipkart, Vivo इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।

Vivo T4 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स और खूबियाँ
Vivo T4 Lite 5G में 6.74-इंच HD+ (720x1600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स तक की ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। यह फोन MediaTek Dimensity 6300 SoC पर चलता है और इसे 8GB तक की LPDDR4X रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह डिवाइस Android 15 पर आधारित FuntouchOS 15 पर काम करता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर पीछे की ओर, और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें AI Photo Enhance और AI Erase जैसी इमेजिंग सुविधाएं भी मिलती हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।

फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे SGS 5-स्टार एंटी-फॉल प्रोटेक्शन और MIL-STD-810H शॉक रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन प्राप्त हैं। साथ ही, यह फोन IP64 रेटिंग के साथ डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट है। बायोमेट्रिक सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story