50MP सेल्फी कैमरा वाले 2 धांसू फोन लाया Vivo: 90W चार्जिंग, OriginOS 6 के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स, इतनी है कीमत

90W चार्जिंग, OriginOS 6 के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स, इतनी है कीमत
X
Vivo S50 और Vivo S50 Pro Mini चीन में लॉन्च किए गए है। इनमें 50MP सेल्फी कैमरा, Snapdragon 8 Gen 5, 90W फास्ट चार्जिंग जैसे कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। जानिए कीमत और पूरी डिटेल्स।

वीवो ने चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo S50 लॉन्च की है। इसमें Vivo S50 Pro Mini और स्टैंडर्ड Vivo S50 मॉडल शामिल है। दोनों फोन 50MP सेल्फी कैमरा से लैस है। पावर के लिए इनमें Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही दोनों डिवाइस में 6,500mAh बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट केवल Vivo S50 Pro Mini में मिलता है। जानिए इनकी कीमत और फीचर्स।

Vivo S50, Vivo S50 Pro Mini की कीमत

Vivo S50 की कीमत चीन में CNY 2,999 (करीब ₹39,000) से शुरू होती है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में CNY 3,299 (करीब ₹42,000) में उपलब्ध है, जबकि 16GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,399 (करीब ₹44,000) रखी गई है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 16GB रैम + 512GB स्टोरेज के साथ CNY 3,599 (करीब ₹46,000) में आता है।

वहीं Vivo S50 Pro Mini की कीमत CNY 3,699 (करीब ₹48,000) से शुरू होती है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। इसका 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 3,999 (करीब ₹52,000) में उपलब्ध है, जबकि टॉप-एंड 16GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 4,299 (करीब ₹55,000) रखी गई है।

दोनों स्मार्टफोन चीन में Vivo के ऑनलाइन स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कलर ऑप्शन की बात करें तो Vivo S50 को Confession, Yoyo Blue, Inspiration Purple और Deep Space Black रंगों में पेश किया गया है, जबकि Vivo S50 Pro Mini Confession, Inspiration Purple और Deep Space Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Vivo S50, Vivo S50 Pro Mini के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Vivo S50 और Vivo S50 Pro Mini दोनों ही स्मार्टफोन Android 16 आधारित OriginOS 6 पर चलते हैं। डिस्प्ले की बात करें तो Vivo S50 में 6.59-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज़ोल्यूशन 1260×2750 पिक्सल है। यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.07 बिलियन कलर्स और 94.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो को सपोर्ट करती है। वहीं, Vivo S50 Pro Mini में थोड़ा छोटा लेकिन प्रीमियम 6.31-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेज़ोल्यूशन 1216×2640 पिक्सल है। इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.07 बिलियन कलर्स और 94.38 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है।

परफॉर्मेंस के मामले में Vivo S50 Pro Mini ज्यादा पावरफुल साबित होता है। इसमें 3nm प्रोसेस पर बना Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिया गया है, जिसमें 2 प्राइम कोर और 6 एफिशिएंसी कोर शामिल हैं और इसकी पीक क्लॉक स्पीड 3.80GHz तक जाती है। इसके साथ Adreno 829 GPU, 16GB तक LPDDR5x Ultra RAM और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज मिलती है। वहीं, Vivo S50 में 4nm आधारित Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी पीक स्पीड 3.01GHz है। इस फोन में Adreno 735 GPU, 16GB तक LPDDR5x RAM और 512GB तक UFS 4.1 इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

कैमरा सेगमेंट में दोनों स्मार्टफोन लगभग एक जैसे हैं। Vivo S50 और Vivo S50 Pro Mini में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP (f/1.57) Sony प्राइमरी कैमरा, 50MP (f/2.65) Sony पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 110-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला अल्ट्रा-वाइड कैमरा (f/2.2 अपर्चर) शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों ही फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा (f/2.0) दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो दोनों हैंडसेट्स में 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट सिर्फ Vivo S50 Pro Mini में मिलता है। साइज और वजन के मामले में Vivo S50 का डायमेंशन 157.52 × 74.33 × 7.59mm है और इसका वजन करीब 197 ग्राम है, जबकि Vivo S50 Pro Mini का साइज 150.83 × 71.76 × 8.10mm है और इसका वजन लगभग 192 ग्राम रखा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story