Vivo S50 Pro Mini: iPhone Air जैसा डिजाइन, Snapdragon 8 Gen 5 और जबरदस्त कैमरा, जल्द होगा लॉन्च

Vivo S50 Pro Mini design features
X

Vivo S50 Pro Mini

Vivo ने चीन में लॉन्च से पहले Vivo S50 Pro Mini के डिजाइन और फीचर्स कन्फर्म कर दिए हैं। इस फोन में iPhone Air जैसा लुक, Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर, 50MP पेरिस्कोप कैमरा, 6,500mAh बैटरी, 90W चार्जिंग और 6.31-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले मिलेगा। इसे वैश्विक बाजारों में Vivo X300 FE के नाम से पेश किया जाएगा।

Vivo S50 Pro Mini: वीवो अपनी नई S50 सीरीज़ को अगले महीने चीन में लॉन्च करने की तैयारी में है और इसी दौरान कंपनी ने Vivo S50 Pro Mini के डिज़ाइन और प्रमुख फीचर्स की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में यही मॉडल Vivo X300 FE के नाम से पेश होगा।

सबसे खास बात इसका डिजाइन है। फोन के बैक पैनल पर दिया गया हॉरिजॉन्टल कैमरा बार बिल्कुल iPhone Air जैसा लुक देता है। इस मॉड्यूल में तीन कैमरे और एक LED फ्लैश शामिल हैं। कंपनी के अनुसार फोन में एक बड़ा प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ 50MP Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।

फ्रंट की बात करें तो पहले सामने आए डिज़ाइन रेंडर्स में फ्लैट डिस्प्ले और गोल कोनों वाला कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर देखा गया था। फोन में 6.31-इंच का OLED पैनल, 1.5K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। सेल्फी के लिए 50MP फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। सुरक्षा के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।


परफॉर्मेंस की बात करें तो Vivo S50 Pro Mini में नया Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर, LPDDR5x RAM, UFS 4.1 स्टोरेज और 6,500mAh बैटरी दी गई है। चार्जिंग के मामले में भी यह फोन दमदार है। इसमें 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस Android 16 आधारित OriginOS 6 पर चलेगा। इसके अलावा इसमें डुअल स्पीकर, X-axis लिनियर मोटर, एयरोस्पेस-ग्रेड मेटल फ्रेम और IP68/IP69 रेटिंग जैसी प्रीमियम सुविधाएँ शामिल की गई हैं।

इसी लॉन्च इवेंट में Vivo स्टैंडर्ड Vivo S50 को भी पेश करेगी, जिसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, 16GB RAM तक का विकल्प और 6.59-इंच 1.5K 120Hz OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। टीज़र से साफ हो चुका है कि स्टैंडर्ड मॉडल का रियर लुक S50 Pro Mini से पूरी तरह अलग होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story