Vivo Pad 5e लॉन्च: Snapdragon 8s Gen 3 वाला दमदार टैबलेट, जानें कीमत

vivo-pad-5e-launch-price-specifications
X

vivo pad 5e

Vivo ने अपना नया Pad 5e लॉन्च किया है। यह कंपनी का पहला Pad 5 सीरीज़ टैबलेट है जिसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। जानें इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट।

Vivo Pad 5e Launch: वीवो ने चीन में अपना नया टैबलेट Vivo Pad 5e आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के Pad 5 और Pad 5 Pro के मुकाबले एक सस्ता और किफायती वेरिएंट है, लेकिन फीचर्स के मामले में यह किसी से कम नहीं है।

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Vivo Pad 5e, Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है — जो इसे Pad 5 सीरीज़ में एकमात्र Snapdragon चिप वाला टैबलेट बनाता है। इसमें 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है।

इसमें 10,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। गेमिंग यूज़र्स के लिए इसमें 32,200mm² ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम और Game Live Assistant फीचर दिया गया है, जिससे गेमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग अनुभव और स्मूद बनता है।

डिस्प्ले और डिजाइन

Vivo Pad 5e में 12.05-इंच का डिस्प्ले है, जो 2800×1968 रेज़ॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 7.1:5 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। यह 1.07 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है और इसका 1400:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो है।

इसका वजन करीब 584 ग्राम और मोटाई केवल 6.62mm (Soft Light वेरिएंट में 6.69mm) है।

कैमरा और कनेक्टिविटी

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi (2.4G/5.1G/5.8G), Bluetooth 5.4, USB 3.2 Gen1 और Type-C ऑडियो सपोर्ट मौजूद है।

यह टैबलेट OriginOS 5 पर चलता है, जो Android पर आधारित Vivo का टैबलेट-ऑप्टिमाइज्ड इंटरफेस है।

कीमत और उपलब्धता

Vivo Pad 5e को Standard Edition और Soft Light Edition (Anti-glare डिस्प्ले के साथ) दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।

Standard Edition कीमतें:

  • 8GB + 128GB – ¥1,999 (लगभग ₹23,500)
  • 8GB + 256GB – ¥2,299 (लगभग ₹27,000)
  • 12GB + 256GB – ¥2,599 (लगभग ₹30,500)
  • 16GB + 512GB – ¥2,999 (लगभग ₹35,000)

Soft Light Edition कीमतें:

  • 8GB + 128GB – ¥2,199 (लगभग ₹25,800)
  • 8GB + 256GB – ¥2,499 (लगभग ₹29,400)

Vivo Pad 5e की बिक्री 17 अक्टूबर से चीन में शुरू होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story