138-इंच की फोल्डेबल LED डिस्प्ले लाया ViewSonic: 30W स्पीकर्स, पोर्टेबल डिजाइन और दमदार फीचर्स से है लैस

ViewSonic foldable 138-inch LED display
X

ViewSonic foldable 138-inch LED display

ViewSonic ने भारत में अपनी नई 138-इंच की फोल्डेबल ऑल-इन-वन LED डिस्प्ले LDS138-151 लॉन्च की है। यह डिस्प्ले शानदार विजुअल क्वालिटी, दमदार 30W स्पीकर्स और आसान इंस्टॉलेशन जैसे फीचर्स से लैस है।

टेक्नोलॉजी ब्रांड ViewSonic ने भारत में अपनी नई 138-इंच की फोल्डेबल LED डिस्प्ले LDS138-151 लॉन्च की है। यह ऑल-इन-वन डिस्प्ले खासतौर पर इवेंट्स, कॉन्फ्रेंस रूम और पब्लिक इंस्टॉलेशन के लिए डिजाइन की गई है। इसका फोल्डेबल और पोर्टेबल डिज़ाइन, पावरफुल ऑडियो सिस्टम और आसान इंस्टॉलेशन इसे खास बनाते हैं।

कंपनी के मुताबिक, यह बड़ा फॉर्मेट डिस्प्ले पूरी तरह से असेंबल्ड आता है, जिसमें इंटीग्रेटेड LED मॉड्यूल्स, सिस्टम कंट्रोल और मोटराइज्ड फ्लोर स्टैंड शामिल हैं। इस डिजाइन की सबसे खास बात यह है कि इसे दीवार पर लगाने की आवश्यकता नहीं होती और न ही किसी अतिरिक्त AV उपकरण की जरूरत पड़ती है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस बड़ी LED डिस्प्ले में Full HD रेजोल्यूशन और 1.588 मिमी पिक्सल पिच है, जो शानदार क्लैरिटी देती है। इसमें 600 निट्स तक ब्राइटनेस और 100-स्टेप ब्राइटनेस एडजस्टमेंट का विकल्प मिलता है। बेहतर कलर एक्युरेसी के लिए Cinema SuperColor+ टेक्नोलॉजी और 120% Rec.709 कलर गैमट का सपोर्ट है। ऑडियो के लिए इसमें स्टैंड में लगे ड्यूल 30W स्पीकर्स हैं, जो 45 डिग्री एंगल पर फिट किए गए हैं ताकि फ्रेमलेस डिस्प्ले डिज़ाइन में कोई रुकावट न हो।

डिस्प्ले को आसानी से फोल्ड किया जा सकता है और यह फ्लाइट केस में पैक होकर कहीं भी ले जाई जा सकती है। इसके 360-डिग्री साइलेंट व्हील्स मूवमेंट को बेहद आसान बनाते हैं। इसमें IP54 रेटिंग है, जो इसे डस्ट और मॉइस्चर से सुरक्षित रखती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल-बैंड Wi-Fi (2.4GHz/5GHz), AirSync वायरलेस स्क्रीन कास्टिंग, और vCast ऐप सपोर्ट मिलता है।

मल्टीटास्किंग के लिए डिस्प्ले Picture-by-Picture (PbP) और Picture-in-Picture (PiP) मोड सपोर्ट करती है, जिससे एक साथ चार HDMI इनपुट तक चलाए जा सकते हैं। इसके अलावा, इसमें हॉट-स्वैपेबल फ्रंट-एक्सेस LED मॉड्यूल्स और मिनी पीसी के लिए स्लॉट दिया गया है, जिससे सेटअप और मेंटेनेंस बेहद आसान हो जाता है। ViewSonic की यह नई डिस्प्ले तकनीक और सुविधा का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है, जो बड़ी स्क्रीन की जरूरतों को स्मार्ट तरीके से पूरा करती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story