Vi लाया फैमिली के लिए सुपर प्लान: मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, OTT सब्सक्रिप्शन और ढेरों फायदे, जानें प्राइस

Vi REDX Family postpaid plan offers
X

Vi REDX Family postpaid plan offers

Vi का नया REDX फैमिली पोस्टपेड प्लान ₹1601 में लॉन्च किया गया है। इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा, Netflix, Amazon Prime जैसे OTT सब्सक्रिप्शन, इंटरनेशनल रोमिंग और कई प्रीमियम फायदे मिलते हैं।

टेलीकॉम कंपनी Vi (वोडाफोन आइडिया) ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए एक नया और पावरफुल REDX फैमिली प्लान लॉन्च किया है। इसके साथ आपके पूरे परिवार को अनलिमिटेड 4G/5G डेटा, प्रीमियम OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन, इंटरनेशनल रोमिंग पैक और कई एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स की सुविधा मिलेगी। यह प्लान उन फैमिलीज के लिए खासतौर पर डिज़ाइन किया गया है जो ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं और ट्रैवल, एंटरटेनमेंट जैसी सुविधाएं एक ही जगह चाहते हैं। आइए अब इस सुपर फैमिली प्लान की कीमत, वैलिडिटी और अन्य बेनिफिट्स के बारें में डिटेल से जानें।

Vi REDX फैमिली पोस्टपेड प्लान की कीमत

यह प्लान हर महीने ₹1601 में मिलता है, जिसमें दो लोगों के लिए सभी सुविधाएं शामिल हैं। अगर आप किसी और को जोड़ना चाहते हैं, तो हर अतिरिक्त सदस्य के लिए ₹299 महीने का देना होगा।

Vi REDX फैमिली पोस्टपेड प्लान की खासियत

इस प्लान में सभी सदस्यों को अनलिमिटेड 4G और 5G डेटा, देशभर में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, STD और नेशनल रोमिंग सहित), और हर महीने 3,000 SMS की सुविधा मिलती है। साथ ही, एंटरटेनमेंट का भरपूर मज़ा लेने के लिए यूज़र्स को Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar और SonyLIV जैसे प्रीमियम OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी मुफ्त में मिलता है।

ट्रैवल और लाइफस्टाइल बेनिफिट्स

1. 6 महीने का Swiggy One सब्सक्रिप्शन

2. हर साल 4 फ्री एयरपोर्ट लॉन्ज एक्सेस पास

3. हर साल एक बार 7 दिन का फ्री इंटरनेशनल रोमिंग पैक (₹2,999 मूल्य का)

4. एक और इंटरनेशनल रोमिंग पैक पर 25% की छूट (अधिकतम ₹750 तक), जो किसी भी सदस्य द्वारा उपयोग किया जा सकता है

डिवाइस सिक्योरिटी:

1. एक डिवाइस के लिए 1 साल की Norton डिवाइस सिक्योरिटी सब्सक्रिप्शन

Vi प्रायोरिटी सर्विस:

  • 24x7 डेडिकेटेड कस्टमर केयर
  • Vi स्टोर्स पर प्राथमिकता सेवा
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए डोरस्टेप सिम डिलीवरी की सुविधा

इस प्लान के साथ, Vi का लक्ष्य है एक ऐसा ऑल-इन-वन फैमिली पैकेज देना जो हाई डेटा यूसेज, डिजिटल एंटरटेनमेंट और ट्रैवल से जुड़ी सुविधाओं को एक ही मंथली बिल में समाहित करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story