Oppo, Poco और OnePlus का बड़ा धमाका: कल लॉन्च होंगे ये 3 धांसू स्मार्टफोन, यहां देखें पूरी लिस्ट

Upcoming smartphones in January 2026
X

Upcoming smartphones in January 2026 

कल यानी 8 जनवरी को Oppo Reno 15, Poco M8 और OnePlus Turbo 6 जैसे पावरफुल स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। जानिए इनके प्रोसेसर, डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा और कीमत जैसी पूरी डिटेल्स ताकि आप अपने लिए सबसे सही फोन चुन सकें।

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कल का दिन खास होने वाला है, क्योंकि Oppo, Poco और OnePlus एक साथ अपने नए धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहे हैं। एक ही दिन Oppo Reno 15 सीरीज, Poco M8 सीरीज़ और OnePlus Turbo 6 सीरीज की एंट्री से मार्केट में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। इन अपकमिंग फोन्स में लेटेस्ट प्रोसेसर, हाई-रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद है। अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां हम आपको कल लॉन्च होने वाले इन तीनों स्मार्टफोन्स की पूरी लिस्ट और उनसे जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां बता रहे हैं।

1. Oppo Reno 15 सीरीज

Oppo अपनी Reno 15 सीरीज़ को 8 जनवरी को भारत में लॉन्च करने वाला है, जिसमें कुल तीन मॉडल शामिल होंगे: Reno 15, Reno 15 Pro और Reno 15 Pro Mini। सभी स्मार्टफोन्स में Aerospace-Grade Aluminium फ्रेम और Oppo की HoloFusion टेक्नोलॉजी दी गई है, जो ग्लास बैक पर 3D लेयर्ड विज़ुअल इफेक्ट प्रदान करती है।

डिस्प्ले की बात करें तो Reno 15 Pro में 6.78-इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिस पर Corning Gorilla Glass Victus 2 की सुरक्षा होगी, वहीं Reno 15 Pro Mini में 6.32-इंच AMOLED डिस्प्ले और Reno 15 (स्टैंडर्ड मॉडल) में 6.59-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। स्टैंडर्ड और Pro Mini मॉडल में Gorilla Glass 7i कोटिंग दी गई है और तीनों ही स्मार्टफोन्स IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग के साथ पानी और धूल से सुरक्षित होंगे।

कीमत की बात करें तो स्टैंडर्ड Reno 15 ₹50,000 से कम, Reno 15 Pro Mini ₹40,000 से कम और Reno 15 Pro ₹50,000 से अधिक में आने की उम्मीद है। इस तरह, Oppo Reno 15 सीरीज़ अलग-अलग बजट और जरूरतों के अनुसार विकल्प पेश करती है, जबकि प्रीमियम डिजाइन और मजबूत बिल्ड क्वालिटी भी सुनिश्चित करती है।

2. Poco M8 सीरीज

लॉन्च डेट: 8 जनवरी 2026

इसी दिन भारत में Poco M8 सीरीज़ भी लॉन्च होने वाली है, जिसमें दो मॉडल शामिल हैं: Poco M8 5G और Poco M8 Pro 5G। ये दोनों फोन Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। Poco M8 5G में Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर और 8GB RAM दी गई है, और यह फोन AnTuTu V11 बेंचमार्क पर 8.25 लाख से अधिक स्कोर करने में सक्षम है। हालांकि, इसमें Android 15 आधारित HyperOS 2 मिलेगा, न कि HyperOS 3, लेकिन कंपनी ने फास्ट अपडेट रोलआउट का वादा किया है।

इसके अलावा, Poco इस मॉडल के लिए 4 साल के OS अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट का भरोसा देती है। दूसरी तरफ, Poco M8 Pro 5G में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर, 50MP + 8MP डुअल रियर कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा, और 6,500mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है। यह फोन भी Android 15 आधारित HyperOS 2 पर चलेगा और प्रोफेशनल यूज़र्स और गेमिंग के लिए दमदार विकल्प पेश करेगा।

3. OnePlus Turbo 6 सीरीज

लॉन्च डेट: 8 जनवरी 2026

OnePlus Turbo 6 सीरीज भी 8 जनवरी को लॉन्च होने वाली है, हालांकि फिलहाल इसका डेब्यू चीन में होगा और ग्लोबल मार्केट में यह किसी दूसरे नाम से लॉन्च हो सकता है। इस सीरीज़ में दो मॉडल शामिल हैं: OnePlus Turbo 6 और OnePlus Turbo 6V। Turbo 6 में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, 1.5K रेज़ोल्यूशन वाला डिस्प्ले और 165Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। इस सीरीज़ की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है, जिसमें Turbo 6 को 9,000mAh की बेहद बड़ी बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, Turbo 6V में 7,000mAh बैटरी, Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर, और 6.8-इंच OLED डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। अफवाहों के मुताबिक, OnePlus Turbo 6 को चीन के बाहर OnePlus Nord 6 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है, जिससे यह ग्लोबल मार्केट में भी आसानी से उपलब्ध होगा।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story