iQOO Neo 10 से Realme GT 7 तक: ये धाकड़ स्मार्टफोन मई के अंतिम दो सप्ताहों में मचाएंगे धमाल, देखें पूरी लिस्ट

Upcoming SmartPhone May 2025
X

Upcoming SmartPhone May 2025

मई के बचे हुए दिनों में OnePlus, iQOO, Poco और Realme जैसे बड़े ब्रांड्स अपने धांसू स्मार्टफोन्स पेश करने जा रहे हैं। अगर आप नया मोबाइल फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह समय एकदम परफेक्ट है।

Upcoming SmartPhone May 2025: अगर आप नया मोबाइल फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह समय एकदम परफेक्ट है। मई 2025 की शुरुआत में Vivo, Itel , सैमसंग और Motorola जैसे ब्रांड्स ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च कर बाजार में हलचल मचा दी है। अब नजरें टिकी हैं मई के बचे हुए दिनों पर, जब OnePlus, iQOO, Poco और Realme जैसे बड़े ब्रांड्स अपने धांसू स्मार्टफोन्स पेश करने जा रहे हैं। दमदार प्रोसेसर, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, और फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियों से लैस ये डिवाइसेज़ न सिर्फ टेक्नोलॉजी के दीवानों को आकर्षित करेंगी, बल्कि मार्केट में जबरदस्त कॉम्पिटिशन भी पैदा करेंगी। आइए जानते हैं कौन-कौन से स्मार्टफोन्स मई के दूसरे पखवाड़े में लॉन्च होने वाले हैं।

iQOO Neo 10
आईक्यू नए iQOO Neo 10 हैंडसेट को भारत में 26 मई को लॉन्च करने जा रहा। ब्रांड का दावा है कि ये देश का पहला फोन है जो Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर लैस होगा। लॉन्च से पहले फोन की डेडिकेटेड माइक्रोसाइ Amazon India पर लाइव हो चुकी है, जहां से इसके कई परफॉर्मेंस-फोकस्ड फीचर्स का खुलासा हुआ है। भारत में यह लगभग ₹35,000 की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग, और 144Hz AMOLED डिस्प्ले समेत 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। साथ ही डिवाइस में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, 12GB रैम और एक डेडिकेटेड ग्राफिक्स चिप दिए जाने की उम्मीद है।

Alcatel V3 Series:
TCl के अंतर्गत काम करने वाली Alcatel कंपनी भारत में जोरदार वापसी कर रही है। ब्रांड इंडिया में अपनी Alcatel V3 Series को 27 मार्च को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें Alcatel V3 ultra, Alcatel V3 pro, Alcatel V3 Classic मॉडल शामिल होंगे। ये स्मार्टफोन हाई एंड फीचर्स और मिड रेंज प्राइस में दस्तक देंगे।

Realme GT 7 Series
रियलमी भी 27 मार्च को भारत में अपनी धमाकेदार Realme GT 7 Series में तीन नए फोन लॉन्च करने जा रहा है। इनमें Realme GT 7, GT 7T और GT 7 Dream Edition फोन शामिल होंगे। इन फोन की खासियत इनकी 7000mAh की पावरफुल बैटरी और दमदार प्रोसेर होगा

Lava Shark 5G:
लावा अपने इस बजट फोन को भारत में 23 मई को लॉन्च करेगा। फोन में कई दमदार फीचर्स है। इसमें unisoc T765 प्रोसेसर और 4GB+64Gb स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिल सकती हैं, जो रोजमर्रा के कामों के लिए पर्याप्त है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story