OnePlus 13s से Vivo T4 Ultra तक: जून 2025 में आ रहे ये टॉप 6 स्मार्टफोन, लिस्ट में एक ₹10,000 से भी सस्ता मॉडल

Upcoming phone launches in June 2025
X

Upcoming phone launches in June 2025

जून 2025 में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। इनमें कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन OnePlus 13s के साथ Realme C73 5G, Vivo T4 Ultra समेत वनप्लस-पोको जैसे कई ब्रांड शामिल है।

Upcoming phone launches in June 2025: जून 2025 में भारतीय बाजार में कई दिग्गज ब्रांड अपने शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इनमें वनप्लस का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन OnePlus 13s के साथ Realme C73 5G, Vivo T4 Ultra समेत वनप्लस-पोको जैसे कई ब्रांड शामिल है। यब बाजार में अगल-अलग बजट सेगमेंट के यूजर्स को टारगेट करते हैं। इनमें से कई फोन की कीमत तो 10 हजार से भी कम होगी। ऐसे में यदि आप नया फोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए यह समय एकदम सही होगा। तो आइए अब बिना देरी किए इन स्मार्टफोन के बारें में जानें...

1). Realme C73 5G
जून 2025 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में Realme C73 5G फोन का टॉप में नाम है। यह कल यानी 2 जून को दोपहर 12 बजे भारत में जोरदार एंट्री करेगा। फोन में शानदार 6000mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 32 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। साथ ही इसमें 8 जीबी तक की वर्चुअल रैम भी होगी। लॉन्च के बाद फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद जा सकेगा। खास बात है कि इसकी कीमत 10 हजार रुपए से भी कम होगी।

2). Infinix GT 30 Pro
रियलमी के इस शानदार बजट फोन को टक्कर देने के लिए अगले ही दिन यानी 3 जून 2025 को इनफिनिक्स अपना नया Infinix GT 30 Pro लॉन्च करेगा। नया GT 30 Pro फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर पर रन करेगा। इसमें बेहद यूनिक डिजाइन देखने को मिलेगा, जिसे Infinix'Cyber Mecha Design' कहता है। इसमें दो वेरिएंट्स- Blade White (सफेद लाइटिंग) और Dark Flare (RGB लाइटिंग) होंगे। गेमिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें शोल्डर ट्रिगर भी दिए गए हैं।

3). OnePlus 13s
जून का पहला हफ्ता ही स्मार्टफोन मार्केट के लिए धुंआ-धार होने वाला है। रियलमी-इनफिनिक्स के बाद OnePlus अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन OnePlus 13s को भारत में उतारेगा, जो एक कॉम्पैक्ट हैडंसेट है। इसमें 6.32-इंच की डिस्प्ले होगी और यह Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा।

इसमें OnePlus का नया फीचर Plus Key मिलेगा, जो iPhone के Action Button जैसा होगा। यह AI Plus Mind को एक्टिवेट कर पाएगा, जिससे यूज़र्स स्क्रीन पर दिखने वाली ज़रूरी जानकारी को सेव, कैटलॉग और री-कॉल कर सकेंगे।

4). Vivo T4 Ultra
वीवो भी जून की शुरुआत में अपना दमदार स्मार्टफोन Vivo T4 Ultra को इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि फोन ब्रांड अभी तक स्पष्ट तौर पर फोन की लॉन्च डेट की घोषणा नहीं कि है, लेकिन यह जून के पहले हफ्तों में ही दस्तक देगा। Vivo T4 Ultra में 100x ज़ूम सपोर्ट वाला पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा।

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 6.67-इंच का pOLED 120Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर और 50MP IMX921 प्राइमरी कैमरा + 50MP पेरिस्कोप लेंस होगा। यह फोन 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

5). Poco F7
जून 2025 में स्मार्टफोन मार्केट में पोको भी अपना दमदार Poco F7 डिवाइसज़ लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन जून के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है। Poco F7 में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर होगा। यह शक्तिशाली 7,550mAh बैटरी के साथ + 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दस्तक दे सकता है। कैमरा सेटअप के लिए इसमें, 50MP प्राइमरी कैमरा (OIS), 8MP अल्ट्रा वाइड, 20MP सेल्फी कैमरा हो सकता है।

6). OnePlus Nord CE 5
OnePlus Nord CE 5 फोन भी जून 2025 में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल इस फोन को BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है। इसमें 6.78-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। अफवाहों की मानें, तो यह MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर पर रन करेगा। पावर के लिए इसमें, 7,100mAh बैटरी होगी। साथ ही, 50MP Sony LYT-600 कैमरा और 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड मिल सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story