Unix ने लॉन्च किया UX-800 'Off Beat' वायरलेस हेडसेट: दमदार साउंड और 42 घंटे की बैटरी लाइफ, कीमत सिर्फ इतनी

Unix UX-800 Off Beat wireless headset launch Features
X

Unix India ने UX-800 'Off Beat' वायरलेस हेडसेट लॉन्च किया है।

Unix India ने UX-800 ‘Off Beat’ वायरलेस हेडसेट लॉन्च किया है, जो 42 घंटे की बैटरी, 40mm ड्राइवर्स, Type-C चार्जिंग और प्रीमियम डिजाइन के साथ ₹1999 में उपलब्ध है।

Unix UX-800 Off Beat headset: भारत की जानी-मानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड Unix India ने अपने ऑडियो पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए नया UX-800 'Off Beat' वायरलेस हेडसेट लॉन्च कर दिया है। यह हेडसेट उन यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो लंबे समय तक आरामदायक इस्तेमाल, दमदार बैटरी और बैलेंस्ड साउंड क्वालिटी चाहते हैं।

Unix UX-800 Off Beat: डिजाइन

Unix UX-800 को एर्गोनॉमिक डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जिसमें सॉफ्ट कुशन ईयर पैड्स दिए गए हैं। यह लंबे समय तक म्यूजिक सुनने, वर्क फ्रॉम होम, ट्रैवल और एंटरटेनमेंट के दौरान बेहतर कम्फर्ट प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि यह हेडसेट प्रीमियम लुक और फील के साथ आता है, जो इसे रेगुलर ऑडियो प्रोडक्ट्स से अलग बनाता है।

साउंड क्वालिटी और कनेक्टिविटी

इस वायरलेस हेडसेट में 40mm ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो डीप बास के साथ क्लियर मिड्स और हाईज़ आउटपुट करते हैं। Bluetooth कनेक्टिविटी के जरिए यह 10 मीटर तक स्थिर वायरलेस परफॉर्मेंस देता है। खास बात यह है कि UX-800 में TF कार्ड सपोर्ट भी मौजूद है, जिससे बिना स्मार्टफोन के भी म्यूजिक सुना जा सकता है।


बैटरी, चार्जिंग और परफॉर्मेंस

Unix UX-800 'Off Beat' की सबसे बड़ी ताकत इसकी बैटरी है। इसमें 42 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और लगभग 400 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। 300mAh बैटरी को Type-C फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जिससे यह करीब 2 से 3 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाता है।

कीमत और उपलब्धता

Unix ने UX-800 'Off Beat' वायरलेस हेडसेट को ₹1999 की कीमत में लॉन्च किया है। यह हेडसेट Black, Beige और White कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा और जल्द ही देशभर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story