Earbuds: 70 घंटे प्लेबैक के साथ Truke Mega 10 ईयरबड्स लॉन्च, कीमत मात्र इतनी

Truke Mega 10 ईयरबड्स 70 घंटे प्लेबैक के साथ लॉन्च।
Truke Mega 10 Earbuds: Truke ने भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Truke Mega 10 को लॉन्च किया है। ये ईयरबड्स 70 घंटे तक की कुल प्लेबैक बैटरी के साथ आते हैं और 24-बिट स्पैटियल ऑडियो सपोर्ट करते हैं, जो एक इमर्सिव ऑडियो अनुभव प्रदान करता है। कंपनी ने इसकी कीमत भी किफायती रखी है। तो आइए इस ईयरबड्स के बारे में सबकुछ जानते हैं।
Truke Mega 10 की क्या है खासियतें?
Mega 10 में 13mm के Titanium ड्राइवर्स लगे हैं, जो डीप बास और क्लियर साउंड डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा इसमें 40ms की अल्ट्रा लो लेटेंसी वाला गेम मोड भी है, जो गेमिंग के दौरान लेग को काफी हद तक कम करता है।
इन ईयरबड्स में Quad Mic Environmental Noise Cancellation (ENC) टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइज कम हो जाता है और आपकी आवाज साफ सुनाई देती है। इसके साथ ही इसमें डुअल कनेक्टिविटी का फीचर भी है, जिससे एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं।
शानदार बैटरी बैकअप
Truke Mega 10 का सबसे बड़ा हाइलाइट इसकी बैटरी है। एक बार चार्ज करने पर ईयरबड्स 10 घंटे का बैकअप देते हैं, जबकि चार्जिंग केस के साथ कुल 70 घंटे तक का प्लेबैक समय मिलता है। केवल 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग में 150 मिनट तक का म्यूजिक प्लेबैक संभव है।
डिजाइन और कनेक्टिविटी
इन बड्स का चार्जिंग केस मैट फिनिश डुअल-टोन डिज़ाइन में आता है। इसमें Bluetooth v5.4 के साथ इंस्टेंट पेयरिंग और टच कंट्रोल्स दिए गए हैं। साथ ही, ये IPX5 रेटिंग के साथ वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंट भी हैं।
कीमत और उपलब्धता
Truke Mega 10 की भारत में कीमत ₹1,399 रखी गई है। लेकिन Amazon Prime Day और Flipkart Goat Sale के दौरान इसे लॉन्च ऑफर के तहत सिर्फ ₹1,299 में खरीदा जा सकता है। ये ईयरबड्स Jet Black और Royal Blue कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं और इन्हें Amazon.in, Flipkart, और Truke.in से खरीदा जा सकता है।
