Airtel का सस्ता प्लान चाहिए?: ₹199 से शुरू हैं ये चार बेहतरीन रिचार्ज ऑप्शन, चेक करें पूरी लिस्ट

Airtel Recharge Plans Under ₹300: अगर आप अपने Airtel नंबर को एक्टिव रखना चाहते हैं और ज़्यादा खर्च नहीं करना चाहते, तो एयरटेल के पास ₹300 से कम कीमत वाले चार किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स उपलब्ध हैं। ये प्लान्स ₹199, ₹219, ₹249 और ₹299 में आते हैं और खासतौर पर बजट-फ्रेंडली यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। हालांकि, इनमें से किसी भी प्लान में अनलिमिटेड डेटा या 5G नेटवर्क एक्सेस नहीं मिलता है।
₹199 का प्लान एयरटेल का सबसे सस्ता ऑप्शन है। पहले इसकी कीमत ₹155 थी, फिर ₹179 हुई, और अब ₹199 हो गई है। इसमें यूज़र्स को कुल 2GB डेटा, हर दिन 100 SMS, और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसकी वैधता 28 दिन है। आइए अब अन्य प्लान्स के बारें में भी विस्तार से जानें..
Airtel Prepaid Mobile Recharge Plans: ₹300 से कम में बेस्ट बजट ऑप्शन्स
199 रुपये वाला प्लान: ₹199 का प्लान एयरटेल का सबसे सस्ता ऑप्शन है। इसमें यूज़र्स को कुल 2GB डेटा, हर दिन 100 SMS, और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसकी वैधता 28 दिन है।
219 रुपये का प्लान: ₹219 का प्लान भी 28 दिनों के लिए वैध है, लेकिन इसमें 3GB कुल डेटा और कुल 300 SMS मिलते हैं। कॉलिंग इसमें भी अनलिमिटेड है।
249 रुपये का प्लान: ₹249 के प्लान में यूज़र्स को 1GB प्रतिदिन डेटा, 100 SMS प्रतिदिन, और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, लेकिन इसकी वैधता केवल 24 दिन की है।
299 रुपये का प्लान: ₹299 का प्लान भी डेली 1GB डेटा, 100 SMS प्रतिदिन, और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है, लेकिन इसकी वैधता 28 दिन की है, जो इसे ₹249 के मुकाबले बेहतर विकल्प बनाता है।
इन चारों प्लान्स में कोई भी OTT (Over-The-Top) बेनिफिट शामिल नहीं है। हालांकि, अगर आप थोड़ा और खर्च करने को तैयार हैं, तो ₹301 का प्लान एक बेहतर डील हो सकता है, जिसमें Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, साथ ही स्टैंडर्ड डेटा, कॉलिंग और SMS सुविधाएं भी मिलती हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS