75 इंच स्क्रीन, 108W साउंड, 16GB स्टोरेज वाली दो धांसू LED टीवी लाया Thomson, जानिए कीमत

Thomson Masterclass Series Mini LED TV
X

Thomson Masterclass Series Mini LED TV

Thomson ने भारत में Masterclass Series Mini LED TV सीरीज लॉन्च की है। इसमें 75 इंच की बड़ी बैटरी, 180W साउंड, 16Gb ऱैम जैसे कई धांसू फीचर्स मिलते हैं। जानिए कीमत।

Thomson ने भारत में अपने प्रीमियम स्मार्ट टीवी लाइनअप में Masterclass Series Mini LED Smart Google TV 2025 Edition को लॉन्च कर दिया है। इस नई सीरीज़ में दो बड़े वेरिएंट – 65 इंच और 75 इंच पेश किए गए हैं, जो शानदार 4K डिस्प्ले, दमदार 108W साउंड सिस्टम, और स्मार्ट फीचर्स से लैस हैं। दोनों टीवी में मिलता है मिनी LED बैकलाइट, Dolby Vision, और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Google TV का सपोर्ट। Flipkart पर एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किए गए इन टीवी की कीमत भी काफी प्रतिस्पर्धी रखी गई है। आइए जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल।

Thomson Masterclass Series Mini LED TV: फीचर्स
इन टीवी में 4K रेजोल्यूशन (3840 × 2160), 540 लोकल डिमिंग ज़ोन, 1500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, और 100,000:1 कंट्रास्ट रेशियो मिलता है। डिस्प्ले फीचर्स में अल्ट्रा वाइड कलर गैमट, HDR10, HLG, डॉल्बी विज़न, 1.1 बिलियन रंगों का सपोर्ट और कम ब्लू लाइट आउटपुट वाली फ्लिकर-फ्री स्क्रीन शामिल हैं।

साउंड कंट्रोल 108W के छह-स्पीकर सेटअप द्वारा संचालित है जिसमें टॉप-फायरिंग सबवूफ़र्स हैं। ऑडियो फ़ॉर्मेट में डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस और ब्लॉपंक्ट का मैजिक साउंड शामिल हैं। ये टीवी गूगल टीवी पर चलते हैं, जो माली-जी52 जीपीयू, 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मीडियाटेक एआईपीक्यू प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें वॉयस सर्च, पर्सनलाइज्ड कंटेंट सुझाव और नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब और जियोसिनेमा सहित 10,000 से ज़्यादा ऐप्स तक पहुँच शामिल है।

बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और ऐप्पल एयरप्ले सपोर्ट मीडिया कास्टिंग को आसान बनाते हैं। हैंड्स-फ्री कंट्रोल के लिए गूगल असिस्टेंट उपलब्ध है। गेमिंग के लिए, टीवी में 120 हर्ट्ज़ एमईएमसी, ऑटो लो लेटेंसी मोड (एएलएलएम) और वेरिएबल रिफ्रेश रेट (वीआरआर) शामिल हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एआरसी और सीईसी सपोर्ट वाले तीन एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट शामिल हैं।

कीमत और उपलब्धता
थॉमसन मास्टरक्लास सीरीज़ मिनी एलईडी स्मार्ट गूगल टीवी एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। 65-इंच मॉडल की कीमत लॉन्च ऑफर के दौरान 61,999 रुपए है और बाद में यह 64,999 रुपये में उपलब्ध होगी। 75-इंच वाले मॉडल की कीमत 95,999 रुपये है। 75-इंच मॉडल की कीमत ₹95,999 है। दोनों ही मॉडल एक साल की वारंटी के साथ आते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story